CM Mann will meet DC

सभी जिलों के DC के साथ आज CM मान की चंडीगढ़ में अहम बैठक

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज पंजाब के सभी जिलों के डीसी से मिलने जा रहे हैं। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगभग दो महीने के बाद डीसी (DC) से मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने डीसी से मुलाकात की थी। यह बैठक चंडीगढ़ में दोपहर 1 बजे होगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab में महिलाओं के लिए शुरू होने जा रही है विशेष योजना..जून से मिलेगा लाभ

Pic Social Media


इस मौके पर सरकारी योजनाओं और दूसरे विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक को काफी खास माना जा रहा है। इस मौके पर जिला स्तर पर कुछ नई योजनाएं शुरू करने पर भी चर्चा हो सकती है।

शिकायतों और सुझावों पर होगी बात

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के समय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी जिलों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पंजाब के प्रत्येक शहर और इलाके में पहुंचने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्हें लोगों की तरफ से पुलिस व प्रशासन को लेकर कई सुझाव और शिकायतें भी मिली थीं।

ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध विशेष जागरूकता की शुरुआत
इसको लेकर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पहले चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी से मीटिंग की थी। साथ ही उन चीजों पर अमल करने को कहा था। इस मीटिंग में उन सब बिंदुओं को लेकर रणनीति बनेगी।