T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री कर ली है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 7 विकेट से मात देकर आसानी से सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अफगानिस्तान की जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) का सपना एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का टूट गया है और टीम लीग मैच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: IND और USA के बीच मुकाबला आज, रोहित एंड कंपनी के लिए दुआ करेगा पाक
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
त्रिनिदाद (Trinidad) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई पापुआ न्यू गिनी की टीम का बल्लेबाजी के दौरान हाल बेहाल रहा। इसके खस्ते हाल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अफगान टीम के खिलाफ केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पूरी टीम 19.5 ओवर में केवल 95 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के तरफ से फजलहक फारूकी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए तो वहीं नवीन-उल-हक ने 2 और नूर ने 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इब्राहिम जादरान बिना खाता खोलते तो गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। उमरजाई ने 13 रन का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े नाईब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। नबी ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम सुपर-8 में भारत के ग्रुप में है जहां उसका पहला मुकाबला ही भारतीय टीम से 20 जून को होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला एक और बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया से 23 जून को होगा। इसके बाद अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला 25 जून को बांग्लादेश या नीदरलैंड से हो सकता है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: जेल की सजा काट अमेरिका पहुंचा ये खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ करेगा वापसी
न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Team) ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर 37 साल बाद कीवी टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहले राउंड से ही बाहर हुई है। इससे पहले ऐसा 1987 वनडे विश्व कप में हुआ था, जब टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं, 1983 वनडे विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहला राउंड पार नहीं कर पाई थी। टी20 विश्व कप में हर बार टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में कामयाब रही है।
2009, 2010 और 2012 टी20 विश्व कप में कीवी टीम सुपर-8 राउंड से बाहर हुई थी, वहीं 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ऑटोमैटिक सुपर-10 राउंड में पहुंची थी और सुपर-10 में हारकर बाहर हो गई थी। 2007, 2016 और 2022 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं, 2021 में कीवी टीम रनर अप रही थी।