Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आचार संहिता (Code Of Conduct) में रुका काम जल्दी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा किसी भी स्तर पर विकास कार्यों को नहीं रोका जाएगा।
ये भी पढ़ेः सिख गुरूओं के नक्शे-कदमों पर चल कर राज्य की सेवा करना हमारा धर्म: CM मान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि चुनावी नतीजे (Election Results) के बारे में मीडिया ने सीएम मान से सवाल किया, जिस पर उन्होंने बोला कि चुनावी नतीजे की समीक्षा वह खुद करेंगे और साथ ही जानेंगे कि कहां किस तरह से चूक हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पंजाब में सूपड़ा साफ हुआ है। यह इस बात को साबित करता है की जनता सब जानती है।
ये भी पढ़ेः AAP ने भले ही 3 सीटें जीतीं हैं लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी: CM मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि लोकतंत्र में मालिक जनता होती है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता बहुत लंबा था, जिसके कारण सभी विकास कार्य रुके हुए थे और उन्होंने अगले ही दिन अधिकारियों की बैठक बुलाई और रुके हुए कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसी भी स्तर पर विकास कार्यों को नहीं रोका जाएगा।