ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पंचशील ग्रीन्स 2(Panchsheel Greens-2) से आ रही है। आरोप है कि यहां के मेंटनेंस ऑफिस में तैनात मैनेजर ने एक रेजिडेंट्स के साथ सिर्फ इसलिए मार-पिटाई की क्योंकि उसने मेंटनेंस ऑफिस जाकर लेट पेमेंट फीस पर सवाल पूछ लिए।
ये भी पढ़ें: Gaur City1 की Saya Zion सोसायटी के लोग परेशान क्यों हैं?
क्या है पूरा मामला ?
आज सुबह जब B6 टावर के रेजिडेंट के द्वारा मेंटेनेंस कार्यालय में जाकर लेट पेमेंट फीस के बारे में मैनेजर योगेंद्र से बात करने की कोशिश की तो वहां के स्टाफ व उक्त मैनेजर ने चारों ओर से घेरकर उसे बुरी तरह से मारा।
ये भी पढ़ें: Noida: आइसक्रीम के शौकीन बच्चों के पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें
तत्पश्चात डायल 112 पर निवासियों ने कॉल करने की कोशिश करी परंतु उस पर फोन नहीं लगा। फिर जब इस घटना की शिकायत निवासी एसएचओ बिसरख से करने के लिए फोन किये तो थानेदार साहब झल्लाते हुए उल्टा निवासी पर ही कंस्पायरेसी करने का दोषारोपण लगाने लगते हैं।
बाद में पुलिस की टीम एवं चेरी काउंटी चौकी से पुलिस आती है और निवासियों के शिकायत का संज्ञान लेते हुए सभी गवाहों के रिकॉर्ड तथा सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लेकर जाती है।
हम निवासियों की यही मांग है कि उक्त मैनेजर तथा सभी दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सजा मिलनी चाहिए एवं उनको मेंटेनेंस से तत्काल हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा बिल्डर/मेंटेनेंस के द्वारा मनमानी तरीके से लगाए गए लेट पेमेंट फीस पर जल्द से जल्द यदि संज्ञान नहीं लिया जाता है और उसको नही हटाया गया तो हम लोग को उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।