PM Modi News: देश के करोड़ों देशवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं। इसी के साथ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पीएम मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan के किसानों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफ़ा
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 1966 में पहली, 1967 में दूसरी और 1971 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सबसे पहले 1966, 1998 और इसके बाद 1999 में प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने सिर्फ एक ही बार वे अपना कार्यकाल पूरा कर सके थे।
चाय की दुकान से PM तक का सफर
भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। चाय की दुकान से शुरू हुआ पीएम मोदी का सफर देश के 14वें प्रधानमंत्री तक पहुंचा। दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर जन्मे नरेंद्र मोदी की स्कूली शिक्षा दीक्षा वडनगर में हुई। वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके पिता की चाय की दुकान थी। जहां अक्सर मोदी अपने पिता की सहायता करते थे। मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में स्नातक (BA) और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्त की।
सीएम बनने के 14 साल बाद बने पीएम
1950 में जन्में नरेंद्र मोदी ने 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS ज्वाइन की थी। इसके बाद 1987 में पहली बार बीजेपी में शामिल हुए। केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार मोदी ने गुजरात के सीएम पद के रूप में शपथ ली। जिसके बाद लगातार 2014 तक इस पद पर रहे। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। तीसरे कार्यकाल के तहत मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है।