Punjab News: पंजाब के सीएम मान के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने परचम लहेराया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के गढ़ संगरूर में आम आदमी पार्टी के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) जीत गए हैं। मीत हेयर पंजाब के बरनाला से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से दूसरी बार विधायक बने थे। वह मान सरकार में खेल मंत्री थे।
ये भी पढ़ेः लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा महंगा हुआ, साल में तीसरी बार बढ़े रेट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
लोकसभा सीट संगरूर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) ने अपने विरोधी उम्मीदवार कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 1 लाख 72 हजार 560 के बड़े अंतर से पराजित करके शानदार जीत हासिल की है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान तीसरे स्थान पर रहे।
धूरी स्थित बरड़वाल कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में शुरू हुए रुझानों में सुबह से ही आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर की बढ़त रही। जिसे देख आप समर्थकों में उत्साह बना रहा।
ये भी पढ़ेः Punjab लोकसभा चुनाव का समीकरण कैसे बदल गया?
इस चुनाव में आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) को कुल 3,64,085 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा को 1,91, 525 मत मिले। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सिमरनजीत सिंह मान को 1,87,246 वोट मिले। बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद खन्ना को 1,28,258 वोट प्राप्त हुए। शिरोमणि अकाली दल (ब) के उम्मीदवार इकबाल सिंह झुंदा को 62,488 मत मिले और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मक्खन सिंह को 37,731 वोट मिले।