Greater Noida West: Gaur City-2 की इस सोसायटी में पिछले 48 घंटे से अंधेरा!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

जरा सोचिए..45 डिग्री से ऊपर तापमान…जिसमें एक सेकेंड भी बिना बिजली के लोग बर्दाश्त नहीं पा रहे हैं, वहां 48 घंटे से बिजली नहीं है..ये सोचकर आपको स्थिति का अंदाजा हो गया होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी गौर सिटी 2(Gaur City-2) में स्थित रेडिकोन वेदांतम(radicon vedantam) में कल सुबह 4 बजे से बिजली नहीं आ रही है जिससे इतनी भयंकर गर्मी में सोसाइटी के निवासी व बच्चे, महिलाएं परेशान हैं।

कल रात जनरेटर भी बंद हो गया उसके बाद सोसाइटी के निवासी मेंन गेट पर जमा होकर बिल्डर के खिलाफ रोष प्रकट करने लगे बिल्डर की तरफ से कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की घोर लापरवाही से सोसाइटी निवासी परेशान है

सोसाइटी निवासियों ने बताया की सोसाइटी में लगभग 500 परिवार रहते हैं लेकिन एक ही जनरेटर लगा है जिससे 500 फ्लैटों में सप्लाई दी जा रही है जिसका लोड जनरेटर सह नहीं पा रहा है और जनरेटर बार-बार बंद हो जा रहा है और वह जनरेटर भी बिल्डर ने कहीं से पुराना मंगा कर लगाया हुआ है आसपास की सभी सोसाइटियों में बिजली आ रही है लेकिन वेदांतम सोसाइटी में ही बिजली नहीं आ रही है।

आज सोसाइटी की महिलाओं ने बिल्डर के साइट ऑफिस पर धाबा बोला महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे घरों में मेंटेनेंस टीम ऐसी बंद करवा रही है जबकि साइट ऑफिस में जो कि खाली पड़ा हुआ है उसमें तीन-तीन AC चल रहे हैं। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर ने NPCL से कम लोड लिया है और उसे 4 गुना लोड सोसाइटी निवासियों को बेचकर पैसा कमा रहा है जिससे बार-बार बिजली ट्रिप होती है और घर के उपकरण भी खराब हो जाते हैं ।

सोसायटी निवासी उमेश सिंह ने बताया रात में इतनी गर्मी थी जनरेटर भी नही चल रहा था फिर रात में कई सोसाइटी निवासी जिनके रिश्तेदार आसपास की सोसायटी में रहते थे अपनी कारों में बैठकर बच्चों के साथ उनके घर रहने चले गए

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सोसाइटी अधूरी है साईट पर काम भी चल रहा है। एनपीसीएल से लोड भी बिल्डर ने कम लिया है एक ही पुराना जनरेटर है जिससे प्रोजेक्ट का कार्य और सोसाइटी को बिजली देना संभव नही है बिल्डर से तीन वर्ष से बराबर बोल रहे है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी कई मीटिंग हुई लेकिन बिल्डर पर कोई फर्क नही पड़ रहा है वेदांतम सोसायटी के निवासी बहुत परेशान है प्राधिकरण, रेरा, एनपीसीएल से अपील है बिल्डर का ऑडिट कराया जाए और निवासियों को न्याय मिले ।