Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी 13 सीटों पर वोटिंग का सिलसिला जारी है। इस दौरान पंजाब के सीएम मान (CM Mann) अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ संगरूर के एक मतदान केंद्र पर वोट (Vote) डालने के लिए पहुंचे। वोटिंग के बाद डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने कहा मेरी सभी महिलाओं से अपील है। हमेशा महिलाओं की वोटिंग कम होती है लेकिन इस बार हम सभी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। एक नया इतिहास बना कर काम करने वाली नई सरकार को चुनें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पत्नी सुनीता के साथ CM मान के घर पहुंचे CM केजरीवाल..बेटी नियामत को दिया आशीर्वाद
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं वोट डालने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब के लोग जागरूक हैं और वे बड़ी संख्या में वोट करते हैं। हमें वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट करें और अच्छे प्रतिनिधियों को चुनें जो आपके दुख-सुख में आपका साथ दें, जिन्होंने अपने गांवों से गरीबी हटाई हो, आम घरों में रहकर जिन्होंने सारी दुश्वारियां झेली हो। जब ऐसे बंदे लोकसभा की सीढ़ियां चढ़ते है तो कानून भी अच्छे बनकर आते है।
पिछले 25 दिनों में मैंने 122 रैलियां की: सीएम मान
वहीं सीएम मान ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी वोटिंग (Voting) होने का दावा किया। जिससे देश में एक मैसेज भी जाएगा कि पंजाब कौम अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना जानती है। उन्होंने 70 से 80 प्रतिशत तक वोटिंग होने का दावा किया। उन्होंने पंजाब की 13 की 13 सीटों को हॉट सीट बताया। क्योंकि हम देश की सरकार बनाने जा रहे है।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बताया कि पिछले 25 दिनों में मैंने 122 रैलियां की है मैंने किसी सीट को हल्के में नहीं लिया। मैंने अपने कामों बिजली, पानी और नौकरियों के नाम पर वोट मांगे है। मेरी इलेक्शन कमीशन के पास एक भी शिकायत नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें: Punjab के लोग दें ध्यान..वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से गर्मी,तूफ़ान का अलर्ट जारी
पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने परिवार के साथ संगरूर में मतदान किया। आप भी देश और पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं। वोट करने जरूर जाएं।