CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही सीएम धामी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। सिर्फ इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि 4 जून को 400 पार होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) के विकास को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जिसने UCC लागू किया। सीएम धामी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए हुए हमला बोला है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand:CM धामी ने कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने के दिए निर्देश
400 पार का नारा पूरा होगा
आपको बता दें कि एक निजी चैनल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। सीएम धामी से सवाल किया गया कि जब आप स्टार प्रचारक के तौर पर अलग-अलग राज्यों में रोड शो किए, रैलियां कीं, अब आपको क्या लगता है अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, ये सिर्फ नारा है या सच में भी होने जा रहा है?
इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि लोकतंत्र का ये महायज्ञ चल रहा है, मुझे भी इस महायज्ञ में कई राज्यों में जाकर प्रचार करने का मौका मिला। सीएम धामी ने आगे कहा कि जिस तरह से पूरे देश के अंदर मैंने लोगों का उत्साह देखा, पूरब हो, पश्चिम, उत्तर-दक्षिण हर क्षेत्र में मैं कह सकता हूं एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक भीषण गर्मी में भी लोगों ने जिस तरह से हिस्सा लिया है उससे 400 पार का नारा पूरा होता दिखाई दे रहा है। 400 पार का नारा नहीं अब एक संकल्प बन गया है और इस संकल्प को देश की जनता पूरा करेगी।
उत्तराखंड में बीजेपी जीतेगी सभी सीट-सीएम धामी
उत्तराखंड (Uttarakhand) की पांचों सीटें पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में बसता है। यहां के लोग भी उनसे बहुत प्रेम करते हैं, इसलिए यहां कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। उत्तराखंड में विपक्ष कहता है कि मामला 50-50 का है, क्लीन सीप का नहीं है। इस पर सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष यहां कहीं चुनाव में था ही नहीं। जो शुरुआत में बात आई थी कि ये वोट कम क्यों हो रहे हैं, वोट इसीलिए कम हुए हैं कि मुकाबले में कोई था ही नहीं। आपने देखा होगा हर बार के चुनाव में कांग्रेस में होता था कि टिकट लेना है, इसलिए सिफारिश लगानी है बात करनी है, इस बार इसलिए बात कर रहे थे कि टिकट मुझे न मिले। जो बड़े नेता थे वहां जिनको हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि ये चुनावी मैदान में होंगे, वो कहीं चुनाव के मैदान में दिखाई नहीं दिए।
10 सालों का कालखंड भारत का स्वर्णिम कालखंड
पिछले विधानसभा चुनाव में भी आपने इतिहास रच दिया था, आपके नेतृत्व में बीजेपी की फिर से सरकार वापसी की थी तो इस बार भी आपका दावा है कि हम क्लीन सीप करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि 10 सालों का जो कालखंड है वो भारत का स्वर्णिम कालखंड रहा है और इन 10 सालों में कई ऐतिहासिक फैसले देश के लिए लिए गए हैं, देश के हित में लिए गए हैं और वो निर्णय लिए गए हैं जो देश की जनता आजादी के बाद से लेकर अब तक प्रतीक्षा कर रही थी। भारत की पहचान मान सम्मान विश्व में एक मान्यता इन 10 सालों में बढ़ी है। भारत के अंदर रहने वाले लोग इसे भलीभांति महसूस करते हैं।
ये भी पढ़ेंः चुनाव बाद CM पद से हटाने के दावों पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ,’ये विपक्ष का प्रोपेगेंडा
UCC लागू करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य
विपक्षी दलों के लिए संविधानिक संस्थाएं भारत का संविधान कोई मायने नहीं रखता। इसलिए ये लोग अपनी हार मानकर इस तरह की भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता ही बयान देते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो मोदी जी कहते हैं कि चूड़ियां नहीं पहनी तो हम यहां से भेजवा देंगे। इस तरह से इनकी तरफ से बातें आ रही हैं, इसी तरह इनका घोषणा पत्र आया है। घोषण पत्र में इन्होंने जो पर्सनल लॉ की बात कही। देश समान नागरिक संहिता के साथ आगे बढ़ गया है। देवभूमि उत्तराखंड को यह गौरव प्राप्त हो गया है कि पूरे देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित हो गया है।
तीनों संकल्प किए पूरे
UCC को पूरे देश में लागू करने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि आजादी के बाद से लगातार ये मांग उठती रही है और देश के अंदर जरूरत रही है कि देश के अंदर एक विधान होना चाहिए, देश के अंदर एक निशान होना चाहिए और देश का एक प्रधान होना चाहिए, ये श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब जनसंघ के समय के थे तब से देश के अंदर ये मांग रही है। बीजेपी के तीन जो प्रमुख संकल्प थे कि धारा 370 समाप्त होनी चाहिए, अयोध्या में भगवान राम मंदिर बनना चाहिए और देश के अंदर समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। धारा 370 समाप्त कर दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर बन गया है और समान नागरिक संहिता की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो गई है।
संविधान के साथ खिलवाड़ कांग्रेस ने किया-सीएम धामी
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सीएम धामी ने कहा कि जो इंडिया गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय जतना पार्टी एनडीए पर आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का भ्रम फैला रहे हैं, ये केवल भ्रामक है झूठ है, क्योंकि इस तरह की कार्यशैली प्रधानमंत्री मोदी जी की कभी नहीं रही है। उल्टा अगर आप देखें तो संविधान में कहीं भी जो आरक्षण की व्यवस्था है वह जाति के आधार पर है पिछड़ेपन के आधार पर है। कांग्रेस ने उस संविधान को ही बदलने का काम किया है। संविधान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अब कलकत्ता हाईकोर्ट इसे रोक रहा है तो उसको भी चुनौती दी जा रही है।