Top 10 Universities In India: हमारे देश में हर स्टूडेंट (Student) और उनके माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे को देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Admission) मिल सके, जिससे वे वहां बेहतर पढ़ाई करके अपने करियर को एक नई दिशा दे सकें। आज हम आपको भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी (Top 10 Universities) बताने जा रहे जहां पढ़ना बच्चों का ख्वाब होता है।
ये भी पढ़ेः 12वीं पास के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स..कम पैसे में बेहतर कमाई
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
भारत सरकार के अनुसार जिन विश्वविद्यालयों को भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट में जगह मिली है, उनमें से कई ऐसी हैं जहां एडमिशन के लिए आपको सीयूईटी यूजी परीक्षा देना पड़ता है।
अगर लेटेस्ट टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिपोर्ट की बात करें तो शीर्ष 10 में से 6 में तो सीयूईटी यूजी मार्क्स पर ही दाखिला मिलता है। वो भी इसके लिए हाई CUET Score की जरूरत होती है। कुछ ऐसी हैं जिनमें दूसरे नेशनल एंट्रेंस एग्जाम या उनकी अपनी प्रवेश परीक्षा से एडमिशन मिलता है। यहां दी गई देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट NIRF Ranking 2023 पर आधारित है।
आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी बैंगलोर भारत की नंबर 1 यूनिवर्सिटी है। फैकल्टी, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर रेशियो, प्लेसमेंट समेत अलग-अलग पैरामीटर पर जांची जाने के बाद IISc को एनआईआरएफ स्कोर 83.16 मिला है। ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद डाटा के अनुसार संस्थान में 477 फैकल्टी, 4695 स्टूडेंट्स हैं और 738 कोर्स संचालित हो रहे हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University)
अक्सर राजनीतिक कारणों और छात्र मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इस लिस्ट में नंबर 2 पर है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में जेएनयू का स्कोर 68.92 रहा है। यहां सीयूईटी स्कोर पर एडमिशन होता है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी देश के नामी संस्थानों में है। इसकी रैंकिंग में भारत के टॉप 10 में तीसरे स्थान की है। एनआईआरएफ स्कोर 67.73 है। विभिन्न कोर्सेस में दाखिला सीयूईटी से मिलता है।
जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी NIRF Ranking 2023 में देश की चौथी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी मानी गई है। एनआईआरएफ का स्कोर 66.07 है। एडमिशन के लिए सीयूईटी मार्क्स की जरूरत होती है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट में नंबर 5 पर है भारत की पुरानी और ऐतिहासिक महत्व वाली बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का नाम। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) का लेटेस्ट एनआईआरएफ स्कोर 65.85 है।
मणिपाल यूनिवर्सिटी (Manipal University)
देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं। भारत सरकार की रिपोर्ट में छठा स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को मिला है। NIRF स्कोर 64.98 है। बता दें कि मणिपाल यूनिवर्सिटी के कई कैंपस हैं। रैंकिंग में जो जगह मिली है वो कर्नाटक के मणिपाल स्थित मेन कैंपस के लिए है।
अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में अमृता विश्व विद्यापीठम को सातवां स्थान मिला हुआ है। इसके भी अलग-अलग शहरों में कैंपस हैं। लेकिन रैंकिंग में तमिल नाडु के कोयंबटूर स्थित कैंपस का जिक्र किया गया है। एनआईआरएफ स्कोर 64.67 है।
ये भी पढ़ेः Top-10 Engineering Colleges Of India: देश के टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट देखिए
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology)
खासतौर पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय है वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी। वीआईटी का कैंपस तमिलनाडु के वेल्लोर में है। NIRF Ranking 2023 में वीआईटी वेल्लौर को 8वीं बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। स्कोर 64.33 है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University)
उत्तर प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी जो भारत के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की लिस्ट में शामिल है। 2023 की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नंबर 9 पर काबिज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एनआईआरएफ स्कोर 63.88 है। इसका कैंपस यूपी के अलीगढ़ में स्थित है। सीयूईटी से एडमिशन मिलता है।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)
हैदराबाद, तेलंगाना स्थित हैदराबाद यूनिवर्सिटी भी स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर है। एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग में 10वें नंबर पर रही हैदराबाद यूनिवर्सिटी का स्कोर 62.09 है। यहां भी एडमिशन के लिए आपको सीयूईटी मार्क्स की ही जरूरत होती है।