Punjab: बच्चों के मिड डे मील को लेकर बड़ी खबर आ गई

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में बच्चों के मिड डे मील (Mid Day Meal) को लेकर बड़ी खबर आ गई। बता दें कि पंजाब स्टेट फूड कमीशन (Punjab State Food Commission) के मेंबर श्री विजय दत्त की तरफ से 16 मई, 2024 और 17 मई, 2024 को मिड डे मील की चैकिंग की गई थी। चैकिंग (Checking) के दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खुशहाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल खुशहाल (फिरोजपुर-2), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल शेरखा और सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरखा में हेल्पलाइन नंबर और टेस्ट रजिस्टर मेंटेन नहीं किया हुआ था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Heat Wave: Punjab की जानलेवा गर्मी..मौसम विभाग ने बचने की सलाह दी

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि इस संबंधित कहा गया कि इन स्कूलों (Schools) को दंड पत्र भेजा जाए और हिदायत दी जाए कि इस संबंधित भविष्य में अगर इस प्रकार की गलती दुबारा की गई तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूलों के आलावा, जिले के बाकी स्कूलों को भी रोजाना टेस्ट रजिस्टर मेंटेन (Test Register Maintain) करना पड़ेगा और स्कूलों की तरफ से नियमों पर पालन किया जाए। इससे संबंधित देरी में जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।