Driving License बनवाने वालों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Trending
Spread the love

Driving License: अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि भारत में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना काफी मुश्किल और बोझिल प्रक्रिया है। क्योंकि आवेदक को कई फॉर्म भरने होते हैं और कई प्राधिकरणों से संपर्क करना पड़ता है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) प्रक्रिया की ये कठिनाई भी सिस्टम में भ्रष्टाचार के दायरे को बढ़ावा देती हैं। जो आखिरकार भारत में सड़क सुरक्षा को प्रभावित करती हैं। ऐसी कमियों से छुटकारा पाने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। जो ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने की प्रक्रिया को काफी सरल कर देंगे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः हल्दीराम वाला स्वाद अब नहीं मिलेगा..कंपनी को लेकर बड़ी खबर पढ़िए

Pic Social Media

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियमों का एलान किया है। जो 1 जून से लागू होंगे। आइए जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं।
आवेदकों के पास अपने नजदीकी केंद्र पर ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प मिलेगा। न कि मौजूदा प्रथा के अनुसार, संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में परीक्षा देने का। सरकार प्राइवेट क्षेत्र के उन संस्थानों को प्रमाणपत्र जारी करेगी जो ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए अधिकृत होंगे।

बिना वैध लाइसेंस (Valid License) के वाहन चलाने का जुर्माना अब सख्त कर दिया गया है। जिसमें 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। इसके साथ ही यदि किसी नाबालिग को वाहन चलाते हुए पाया जाता है। तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। और 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी कैंसिल कर दिया जा सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को भी विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ सुव्यवस्थित किया गया है। इसका मतलब है कि मंत्रालय आवेदकों को पहले से सूचित करेगा कि जिस तरह का लाइसेंस वे प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए किन विशिष्ट दस्तावेजों की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः Noida के 27 बड़े स्कूलों को नोटिस..वजह भी जान लीजिए
भारत की सड़कों को पर्यावरण के लिए ज्यादा अनुकूल बनाने के लिए, मंत्रालय 9,000 पुराने सरकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने और दूसरे वाहनों के उत्सर्जन मानकों को सुधारने के तरीकों पर विचार कर रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले की भांति होगी। आवेदक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। लेकिन, वे मैनुअल प्रक्रिया के जरिए आवेदन जमा करने के लिए अपने संबंधित आरटीओ पर भी जा सकते हैं।