Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के चंद्रावल गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को तेंदुआ (Panther) जैसा एक जानवर दिखाई दिया। ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेंदुए आने की खबर फैल गई जिससे हड़कंप मच गया। आसपास गांव में रहने वाले लोग सावधान हो गए। इस मामले की जानकारी बिना देरी किए वन विभाग (Forest Department) को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो पशु के बारे में ठीक जानकारी दी गई। और फिर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों के लिए आफ़त भरी ख़बर
वन विभाग भी पहुंची
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में स्थित चंद्रावल गांव (Chandrawal village) में ग्रामीणों ने खेत में एक पशु देखा, जो बिल्कुल तेंदुआ की दिखाई दे रहा था। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। लोगों को डर था कि कहीं यह तेंदुआ किसी की जान ना ले लें। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि वह तेंदुआ नहीं है बल्कि कोई दूसरा जानवर है।
तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि यह तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट है। यह ज्यादातर जंगलों में पाई जाती है। बताया जाता है कि इसको तेंदुआ की मौसी भी कहा जाता है क्योंकि यह हूबहू तेंदुए की तरह दिखती है। असलियत जानने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः Gaur City2 की इस सोसायटी में गंदा पानी..लोगों ने खोला मोर्चा
लुप्त हो रही प्रजाति
बता दें कि तेजी के साथ गांव में पशुओं का आगमन कम हो रहा है। पहले नीलगाय और अलग-अलग तरीके के जानवर खेत में आ जाते थे, लेकिन तेजी के साथ काफी संख्या में जानवरों की प्रजाति विलुप्त हो रही है। इसको चिंताजनक विषय भी कहा जाता है।