CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस (Congress) बंटी हुई है इसलिए उन्हें लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। करनाल में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद मोह में फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कांग्रेस (Congress) एक विभाजित घर है और उनकी अंदरूनी कलह पहले भी सार्वजनिक मंचों पर सामने आ चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः निजी फायदे के लिए बना INDI गठबंधन- CM नायब सैनी
सीएम सैनी ने हुड्डा परिवार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस (Congress) परिवादवाद के मोह में फंसी हुई है ऊपर जिस तरह गांधी परिवार है वैसे हरियाणा में हुड्डा परिवार (Hooda Family) है। सीएम ने कहा कि रोहतक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हैं जो लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन हुड्डा अपने परिवार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत और रोहतक से चुनाव लड़ा था और दोनों को हार मिली थी। बापू (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) इस बार अपने बेटे को (रोहतक से) चुनाव लड़ने के लिए छोड़कर लड़ाई से भाग गए हैं। इस बार भी उन्हें हार मिलने जा रही है।
मुख्यमंत्री से कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की तरफ से हाल ही में राज्य में पार्टी नेताओं को लिखे पत्र पर सवाल किया गया। जिसमें दीपक बाबरिया चेतावनी दी थी कि अगर वे कांग्रेस के पक्ष में पर्याप्त वोट पाने में विफल रहते हैं। अपने-अपने क्षेत्र से लोकसभा चुनाव तो विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए उनकी दावेदारी कमजोर होगी। इसपर सीएम सैनी ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा कि कांग्रेस एक विभाजित घर है, बाबरिया क्या करेंगे, वह केवल पत्र ही लिख सकते हैं, लेकिन कांग्रेस चुनाव हार जाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होना है।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी या राहुल गांधी..कौन ज्यादा अमीर..किसके पास कितना कैश?
विपक्ष झूठ का सहारा ले रहा है-सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी आगे आप सांसद स्वाति मालीवाल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके सहयोगी द्वारा कथित हमले के मुद्दे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के अंदर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार चिंताजनक है। आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
सीएम सैनी से जब पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि अगर भाजपा को 400 लोकसभा सीटें मिलेंगी तो वह संविधान बदल देंगे, सैनी ने कहा, वे झूठ का सहारा ले रहे हैं और देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस को लेकर कही यह बात
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि आजादी के समय से ही कांग्रेस ने इसी सोच पर काम किया है कि गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दो और फिर उन्हें अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करो। लेकिन अब उनका मुखौटा सबके सामने आ गया है। कांग्रेस को इस देश की जनता ने खारिज कर दिया है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। वे जानते हैं कि मोदी इस देश को आगे ले जा सकते हैं।