Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) को लेकर अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निरीक्षण किया है। लगभग चार साल पहले इस एलिवेटेड रोड बनने का काम शुरू हुआ था। केवल साढ़े चार किलोमीटर की इस रोड को बनने में बहुत बाधा आ रही हैं। परेशानियों के कारण एलिवेटेड रोड बनने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर अब नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) सीईओ सख्त है कुछ दिनों पहले उन्होंने सेतु निगम की लापरवाही पर फाइन भी लगाया था। सीईओ लगातार इस परियोजना का जायजा ले रहे है। इसी क्रम में नोएडा सीईओ लोकेश एम (CEO Lokesh M) भंगेल एलिवेटेड के बरौला टीपॉइंट गए और उन्होंने काम का जायजा लिया। वहीं, काम को जल्द खत्म करने के निर्देश भी दिए है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Amrapali की इस सोसायटी में लोगों ने जमकर बवाल काटा

Pic Social Media

4 साल पहले शुरू हुआ था काम

एलिवेटेड रोड की लागत को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण इसका काम 7 महीने तक बंद पड़ा था। अधिकारियों का कहना है कि अब इसका काम तेजी से चल रहा है। एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) के बनने से भंगेल-सलारपुर का जाम समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड का निर्माण आठ जून 2020 को शुरू हुआ था। प्रस्तावित प्लान के तहत एलिवेटेड रोड का काम सात दिसंबर 2022 तक समाप्त हो जाना जाहिए। लेकिन, इस एलिवेटेड रोड के काम शुरू होने के चार साल बाद भी 70 प्रतिशत ही काम हो पाया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West वालों ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़िए

समय के साथ बढ़ती गयी लागत

छलेरा से सेक्टर-82 तक जाम के झाम को समाप्त करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निर्माण कार्य शुरू किया था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एलिवेटेड रोड की लागत बढ़ाए जाने पर मंजूरी मिल गई थी। इसको देखते हुए प्राधिकरण स्तर पर एक समिति बनाई गई थी जिसे नए सिरे से लागत तय करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद सेतु निगम और प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें लागत पर सहमति न बन सकी। ऐसे में प्राधिकरण के सीईओ ने बजट को लेकर नए सिरे से प्रस्तुतीकरण रिपोर्ट देने को कहा था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एलिवेटेड रोड के काम के लिए किए गए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, स्टील की कीमत 77 करोड़ रुपए बढ़ रही है। इसके साथ ही 20 करोड़ रुपए सीमेंट और दूसरी सामग्री की बढ़ी है। सामान की मात्रा बढ़ने पर इसकी लागत 97 करोड़ 30 लाख रुपए बढ़ गई है।
अब सेतु निगम इसको बनाने में लगा हुआ है। पिलर बन गए हैं। सेतु निगम एलिवेटेड रोड के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने में लगा हुआ है। आपसी सहमति से अतिरिक्त 139 करोड़ रुपए लागत तय हुई है। इसके साथ ही 30 करोड़ रुपए का भुगतान दो लूप बनाने के लिए किया जाएगा। पिछले साल तक एलिवेटेड सड़क की कुल लागत 468 करोड़ रुपए थी। इसके बाद रुका काम शुरू हुआ था। अब इस एलिवेटेड रोड की नई लागत 607 करोड़ 62 लाख रुपए तय कर दी गई है। अभी भी इसका काम चल रही है आने वाले दिनों में लागत और बढ़ती चली जाएगी।

भंगेल एलिवेटेड रोड का दो कंसलटेंट एजेंसी रखेंगी ध्यान

भंगेल एलिवेटेड रोड का काम जून 2020 में नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया था। इसमें 468 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। अब तक 70 फीसदी हो चुका है, लेकिन उसके बीच कई समस्याएं सामने आईं हैं। सेंट लाइन आना, सिविल लाइन की शिफ्टिंग ना होना, कुछ बिल्डिंग बीच में आ जाना और पैसे की तंगी आदि। अब इन समस्याओं को नोएडा अथॉरिटी ने दूर करने के लिए दो कंसलटेंट एजेंसियों को तैनात कर दिया है। ये एजेंसियां इस परियोजना में आने वाली सारी समस्याओं का समाधान करके अथॉरिटी को वगत कराएंगी।