Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में बढ़ रहे वाहने के भार को कम करने के लिए और सड़कों पर जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के कई हिस्सों में 19 नए पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर अगले 3-4 महीनों के भीतर सरफेस पार्किंग (Surface Parking) सुविधाएं लोगों को मिलने लगेगी। आचार संहिता खत्म होते ही अगले महीने इन 19 नए स्थानों पर पार्किंग शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। अगले तीन-चार महीनों में इन जगहों पर पार्किंग सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में वाहनों को खड़ा करने में लोगों को सुविधा होगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: मॉल के पास चल रहा था धर्मांतरण का खेल, लड़कियां ही बनाती थीं शिकार
जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अधिकारियों के मुताबिक अभी शहर में 58 स्थान पार्किंग के लिए चिन्हित हैं, लेकिन उनमें से केवल 35 जगहों पर ही पार्किंग होती है। बढ़ती वाहन संख्या को देखते हुए पार्किंग की जरूरत भी बढ़ रही है और कई क्षेत्रों में पार्किंग की कमी के कारण जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने कुछ महीने पहले ही ट्रैफिक सेल को नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। ट्रैफिक सेल ने अब सर्वे का काम पूरा कर लिया है और एक रिपोर्ट तैयार की है। जिससे जल्द सीईओ के समक्ष रखा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech की इस सोसायटी में आग..लाखों का सामान जलकर ख़ाक
देना होगा पार्किंग चार्ज
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बार पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चार पहिया वाहन चालक को शुरुआत के दो घंटे के 20 और दोपहिया वाहन चालक को 10 रुपए देने होंगे। इसके बाद चार पहिया वाहन चालक को 10 रुपये प्रति घंटा और दोपहिया वाहन चालक को 5 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग चार्ज देना होगा। पूरे दिन को लेकर पार्किंग शुल्क तय कर दी गई है। वाहन चालक मासिक पास की सुविधा भी ले सकते हैं।
इन 19 स्थानों पर पार्किंग शुरू होगी
ए ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-44
ए-5 से लेकर पुलिस चौकी तक, नियर सेक्टर-1 बीपीसीएल
मुख्य मार्केट, सेक्टर-26
गौशाला के पास, सेक्टर-94
देबन दुकान के सामने, सेक्टर-28
कैफ लिली दुकान के सामने, सेक्टर-37 गोदावरी मार्केट
अस्पताल के पास, सेक्टर-128
गेट नंबर-1 से 2 तक, सोसाइटी के पास, सेक्टर-45
भूखंड संख्या-ए-264 बी, सेक्टर-46 मार्केट
हल्दीराम रोड, पार्क की चारदीवारी के पास, सेक्टर-68
भूखंड संख्या-1 व 2, सेक्टर-124
संस्थागत दफ्तरों के पास, सेक्टर-125
पारस मॉल के पास, सेक्टर-133
गुलशन वन के पास, सेक्टर-129
भूखंड संख्या-बी-2 से 9 तक, सेक्टर-132
नई आवासीय सोसाइटी, सेक्टर-121
लॉजिक्स टेक्नोवा के पास, सेक्टर-134
गिझौड़ रोड, सेक्टर-53
ए, बी व सी ब्लॉक, सेक्टर-67