Noida News: नोएडा के एक पॉश स्कूल से जुड़ी बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोएडा में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने स्कूल के बेसमेंट में चलने वाली क्लासेज को सील कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि बेसमेंट में चलने वाली क्लासेस के लिए फायर एनओसी (NOC) नहीं थी। इसके लिए पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन स्कूल ने उसके बाद भी नियमों को नहीं माना। अब इस मामले में एक्शन लिया गया और क्लासेस को सील कर दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा के एक कॉलेज में हड़कंप..मैनेजमेंट के पसीने छूटे
बेसमेंट में 11 क्लासेज चल रहीं थी
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर-39 में रेयान इंटरनेशनल स्कूल है। जिसका बीते 11 जुलाई 2023 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण भवन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में सुरक्षा मानकों की जांच किया था। जांच में सामने आया था कि बेसमेंट में 11 क्लासेज चल रही है।
ये भी पढे़ंः हिमाचल के चम्बा से डॉ. महेश शर्मा का बड़ा हमला..बोले थके प्रत्याशियों के दम पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
फायर एनओसी लेने के बाद किया अवैध निर्माण
उन्होंने आगे जानकारी दी कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा जो मानचित्र फायर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है, उसमें स्कूल ने दिखाया है कि स्कूल के बेसमेंट का प्रयोग स्टोरेज के लिए किया जाता है, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि बेसमेंट में कक्षा चल रही है। जांच में यह भी पता चला है कि फायर एनओसी लेने के बाद बेसमेंट में क्लासेज का निर्माण किया गया।
स्कूल के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई
इस मामले में स्कूल को नोटिस दिया गया औ वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया। स्कूल के द्वारा भी आश्वासन दिया गया था लेकिन, लेकिन उसके बाद काम नहीं किया गया। जिसकी कारण से अब जिला विद्यालय निरीक्षक ने मौके पर जाकर क्लासेस को सील कर दिया है। इसके साथ ही स्कूल से 6 मई 2024 की शाम 5:00 बजे तक जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसका लेटर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी को भी भेजा गया है।