Noida की इस सोसायटी में फ्लैट लेने वाले..पहले खबर पढ़ लें

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की सोसायटी में अगर आप भी फ्लैट लेने चाह रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा की एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी (SDS NRI Residency) में टावर F के फ्लैट नंबर 102 के प्राइवेट पोडियम पे अचानक ऊपर से बिल्डिंग का एक बड़ा कंक्रीट का स्लैब (Slabs) टूट के नीचे गिर गया। टिन शेड होने के कारण से फ्लैट के मालिक बाल-बाल बचे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः Noida वालों की मुसीबत बढ़ी..करोड़ों के फ्लैट लेकर भी झेल रहें मुसीबत

Pic Social Media

इस प्रकार का प्राइवेट पोडियम सोसाइटी के लगभग लगभग सभी फर्स्ट फ्लोर वासियो को बिल्डर द्वारा बेचा गया है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी के बिल्डर एसडीएस इंफ्रा ने खराब सामग्री का प्रयोग किया है और सोसायटी का सही से रखरखाव भी नहीं कर रहा है। सोसाइटी एसोसिएशन (Society Associations) ने पिछले कई सालों से मेंटेनेंस हैंडओवर लेने की कोशिश की लेकिन बिल्डर हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर टाल देता है। जिसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भी हुई है, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा दो बार मीटिंग कराई गई, जिसमें भी बिल्डर ने झूठे वादे किए, लेकिन स्थिति वैसी ही बनी हुई है। अब तो बहुत जगह से पानी लीक होने के कारण से सिलन की समस्या हो रही है और बिल्डिंग हालात खराब हो रही है। जिसके कारण से टावर ई की लिफ्ट पिछले 8 महीने से बंद पड़ी है और कई जगह से बिल्डिंग का सरिया भी जंग लगा हुआ दिखाई दे रहा है। यहा अग्नि सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टर्स में ज़मीन ख़रीदने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें