Noida News: नोएडा की सोसायटियों में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं किसी न किसी को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाते ही रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा के सेक्टर-70 (Sector-70) के पैन ओएसिस सोसाइटी (Pan Oasis Society) जहां 6 साल के एक छोटे से बच्चे को लावारिस कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। इस घटना से नाराज परिजनों ने फेज-2 थाने में जमकर प्रदर्शन किया। थाने पहुंचे सोसाइटी के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह में लावारिस कुत्ते के काटने की यह चौथी घटना है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढे़ंः Noida की इस पॉश सोसायटी में क्यों भड़का लोगों का ग़ुस्सा?
निवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सहायता की मांग की है। साथ ही देर रात तक सोसाइटी निवासी थाने के बाहर प्रदर्शन जारी रहा, कार्रवाई की मांग को लेकर बाहर खड़े रहे। जिसमें हाल ही कुत्तों के काटने के पीड़ित भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोसाइटी में कुछ पशु प्रेमी रहते हैं। जो लावारिस कुत्तों को सोसाइटी परिसर के अंदर ही खाना पानी देते हैं। वहीं सोसाइटी के एओए पदाधिकारी रवि पांडे ने बताया कि निवासी लावारिस कुत्तों की नियमानुसार व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। जल्द ही इसको लेकर अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West-नोएडा वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई