Noida से दिल्ली जाने वाले सावधान..अगले 20 दिनों तक बंद रहेगा ये फ़्लाइओवर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi News: नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली जाने वालों को कुछ दिन के लिए इन रास्तों से बचकर गुजरना होगा, क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक कुछ दिनों के लिए बदलने वाला है। बता दें कि दिल्ली का नारायण फ्लाईओवर (Narayan Flyover) अगले 20 दिनों के लिए बंद रहेगा। इसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं लोगों से यह भी अपील की गई है कि अगले 20 दिनों तक यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। बताया जा रहा है कि मरम्मत (Repairs) के काम को लेकर फिलहाल नारायण फ्लाईओवर (Narayan Flyover) पर ट्रैफिक को बंद किया गया है, जिसे काम पूरा होने के बाद दोबारा खोल दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नोएडा के मैकडॉनल्ड्स पर बड़ी कार्रवाई..पढ़िए पूरा मामला

Pic Social Media

लोगों को हो सकती है परेशानी

आपको बता दें कि राजधानी में रिंग रोड (Ring Road) के नारायण फ्लाईओवर पर काफी ज्यादा गाड़ियों का आना-जाना होता है। दिल्ली के काफी सारे लोग इस फ्लाईओवर से होकर गुजरते हैं। ऐसे में फ्लाईओवर बंद होने के कारण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम होना है, जिसके कारण इसे बंद कर दिया जा रहा है। फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम होने में 20 दिन तक का समय लग सकता है। इन 20 दिनों तक लोगों को दूसरे मार्गों का ही विकल्प चुनना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-2 में रहने वाले दंपत्ति को कैब ड्राइवर ने कुचला..हालत नाज़ुक

बंद रहेगा फ्लाईओवर

फ्लाईओवर बंद होने के कारण से राजा गार्डन (Raja Garden) से धौला कुआं पर ट्रैफिक लगने की संभावना रहेगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार फ्लाईओवर बंद होने के कारण से कुछ रास्तों पर लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल फ्लाईओवर को 1 मई से बंद किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी ने नारायण फ्लाईओवर पर मरम्मत के काम के लिए ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मांगी थी। वहीं पीडब्ल्यूडी ने जानकारी दी है कि फ्लाईओवर पर तीन जगह के जोड़ की मरम्मत का काम किया जाना है, जो कि बेहद जरूरी है। पीडब्ल्यूडी ने बताया है फिलहाल दिल्ली कैंट से राजा गार्डन तक के हिस्से को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।