कांग्रेस पर जमकर बरसे धामी..बोले विभाजनकारी सोच का नतीजा

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी सोच एक बार फिर जनता के सामने आ गई है। जनता को ऐसे दल से सतर्क रहने की आवश्यकता है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सलाहकार सैम पित्रोदा ने भी कांग्रेस के मंसूबों को जनता के सामने रख दिया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः CM धामी का बयान..नक़ल रोकने के लिए सख़्त क़ानून बनेगा

Pic Social media

कांग्रेस (Congress) की हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। अपने छह दशक के कार्यकाल में कांग्रेस ने सिर्फ एक वर्ग विशेष को रिझाने की कोशिश की। बाकी जनता की उसने कभी चिंता तक करने की कोशिश नहीं की। अपने कार्यकाल दौरान कांग्रेस सरकार ने सिर्फ देश लूटने का काम किया है।
सीएम धामी का कहना था कि कांग्रेस की वजह से देश पिछड़ता गया और अब कांग्रेस पार्टी जनता की संपत्ति का सर्वे कराना चाह रही है। इसको लेकर सीएम धामी कांग्रेस पर जमकर बरसे।