BJP से घबरा गई है कांग्रेस पार्टी..हरियाणा के CM नायब सिंह सेनी ने किया बड़ा हमला

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम सैनी (CM Saini) विधायक जगदीश नायर के निवास पर उनकी बेटियों को शादी का आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 मई को वोटिंग होनी है, लेकिन कांग्रेस (Congress) द्वारा अभी तक लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी आपस में ही उलझ गई है। शीर्ष नेतृत्व लगातार विचार कर रहा है लेकिन उसके बाद अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए जा सके हैं। इस मौके पर यूपी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण, फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, मूलचन्द शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक दीपक मंगला व अन्य मौजूद रहे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः बस आप साथ दीजिए..विकास की गारंटी मैं लेता हूं- डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

मुख्यमंत्री नायब सिंह (Chief Minister Naib Singh) ने कहा कि अबकी बार बीजेपी द्वारा 400 पार के दावे को लेकर कांग्रेस पार्टी डरी हुई है। पार्टी में प्रत्याशी उतारने के लिए लगातार विचार हो रहा है। राजनेताओं पर दबाव बनाकर मैदान में उतारने की कोशिश हो रही है। विश्नोई परिवार के बीजेपी से दूरी बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि विश्नोई परिवार पूरी तरह से बीजेपी के प्रति समर्पित है। सीएम सैनी ने कहा कि भव्य विश्नोई विधायक बने हैं और वह अपने पूरे परिवार के साथ मजबूती से लगे हुए हैं।

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है। पिछली सरकारों के दौरान संस्कृति और संस्कार गायब हो रहे थे। आज हमें अपनी संस्कृति पर गौरव महसूस हो रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। 140 करोड़ लोगों के लिए गर्व की बात है कि 500 सालों के बाद रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। बीजेपी सरकार लोगों के हित में काम करने वाली सरकार है। मजबूती से देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है।

ये भी पढ़ेंः देश बढ़ रहा है..विकास कर रहा है: डॉ. महेश शर्मा

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि देश की जनता अबकी बार नरेंद्र मोदी को 400 पार सीटें देने का संकल्प कर चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। मोदी सरकार 10 सालों में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सपने को साकार कर रही है। लोगों को सुरक्षित रखना मोदी सरकार का दायित्व है।