Ram Mandir Ayodhya: आज भगवान रामलला का होगा सूर्य तिलक, जानिए कैसे देख सकेंगे लाइव?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में आज रामलला का सूर्य तिलक होगा। राम मंदिर में पहली बार रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पहली रामनवमी (Ram Navami) भी ऐतिहासिक होगी। इस पर्व पर रामलला के प्राकट्य बेला में मध्याह्न भगवान के ललाट पर सूर्याभिषेक (Suryabhishek) होगा। अध्यात्म और विज्ञान के साथ से सूर्याभिषेक के लिए मंगलवार को भी मध्याह्न अंधेरे में इसका ट्रायल किया गया।
ये भी पढ़ेंः माँ वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी..पालकी, पिट्टू बिल्कुल फ्री

इस ट्रायल के लिए मध्याह्न 12 बजे के चार मिनट पहले 11.56 बजे आरती शुरू कराई गई लेकिन सूर्य की रश्मियां सटीक रूप से ललाट के मध्य न पड़ने की वजह से सूर्याभिषेक के समय में थोड़ा बदलाव कर दिन में 12.16 बजे निश्चित किया गया है। इस दौरान लगभग 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक होगा। यानी सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ेंगी, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
राम नवमी के मौके पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में धनिया की पंजीरी दी जा रही है। वापसी मार्ग पर उन्हें प्रसाद दिया जा रहा है। इसके साथ ही 15 लाख पैकेट विशेष प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। दर्शन मार्ग पर छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। धूप से पैर न जलें, इसके लिए मैट बिछाई गई है। दर्शन मार्ग पर पीने के पानी और टायलेट का पूरा इंतजाम है। प्रसाद के निमित्त धनिया की पंजीरी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

ऐसे देखिए रामलला का सूर्याभिषेक

अगर आप भी भगवान राम का सूर्याभिषेक लाइव देखना चाहते हैं तो दूरदर्शन या अपने मोबाइल पर सूर्याभिषेक का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। पूरे रामलला (Ramlala) मंदिर परिसर को गुलाबी रंग की दमक रही एलईडी लाइटों से सजाया गया है। इस दौरान भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र, तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव व न्यासी डा अनिल सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल…कितना पास-कितना फेल?

उधर रामनवमी के पानवन पर्व पर रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए वापसी का नया रास्ता तैयार किया गया है। इस नये रास्ते पर भी रेड कार्पेट बिछाई गई है। टाटा कंसल्टेंसी की ओर से तैयार कराए इस मार्ग का निरीक्षण मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने अपने सहयोगियों के साथ किया।

आज क्या रहेगी दिन मंदिर की टाइमिंग

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी रामप्रकाश ने जानकारी दी कि सुबह पांच बजे मंगला आरती के बाद से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसके बाद रात में 12 बजे शयन आरती के साथ ही राममंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक लागू रहेगी।