नोएडा एक्सटेंशन का ‘ठगबाज़ बिल्डर’!, स्वीमिंग पूल के नाम पर दिया बड़ा धोखा

दिल्ली NCR
Spread the love

लोग खून पसीने की कमाई जोड़कर फ्लैट खरीदते हैं ताकि जिंदगी सुकून से बीता सकें। लेकिन बिल्डर के झूठे दावों की वजह से ये ज्यादातर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इनके सपने टूट जाते हैं।

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आर सिटी हाउसिंग सोसाइटी से है जहां बिल्डर ने सोसाइटी के स्विमिंग पूल को गंदे तालाब से भी बदतर बना दिया है। घर देते समय बिल्डर ने शानदार स्वीमिंग पूल के सपने दिखाए थे लेकिन जब हकीकत सामने आई तो फ्लैट खरीददार दंग रह गए। बिल्डर ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के नाम पर एक गंदा तालाब दे दिया है जिससे सोसायटी में रहने वाले लोग बेहद खफा हैं। लोगों का साफ कहना है कि मालिक राजेंद्र मित्तल ने सैकड़ों लोगों को धोखा दिया है।

PIC-सोशल मीडिया

सोसाइटी वालों का कहना है कि आर सिटी बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर केवल 6 लोग रखे हुए हैं। इनमें से दो बाउंसर हैं। शर्म की बात यह है कि जब भी सोसाइटी में कोई नया व्यक्ति रहने के लिए आता है तो यह बाउंसर उनसे पैसे मांगते हैं। एक व्यक्ति से कभी-कभी बाउंसर सुरक्षा के लिए 50 हजार रुपए तक की मांग कर लेते हैं। ऐसे में सोसायटी के लोग सीएम योगी से मदद की गुहार लगा रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *