PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों की जोरों पर तैयारियां चल रही है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी को जीत दिलाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में PM आज गाजियाबाद में रोड शो करने जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों (Policemen) की ड्यूटी लगाई गई है। एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग समय से डायवर्जन लागू किया।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटी में होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट..बिल्डरों में हड़कंप
डायवर्जन की शुरुआत 1 बजे से होगी, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी पॉइंट पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। प्राइवेट वाहनों को 14 रूट पर रोका जाएगा। रोड शो में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है। दोपहर 1 बजे से डायवर्जन रूट (Diversion Route) एक्टिवेट कर दिया जाएगा। रास्तों को बंद किए जाने की प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी जाएगी। भारी वाहनों की एंट्री एक बजे से बंद हो जाएगी। छोटे वाहनों के लिए रास्ते 3 बजे से बंद किए जाएंगे। इसलिए, इस तरफ जाने वाले लोग दूसरे रास्तों का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड के बीच में आ रही इमारतों को लेकर बड़ी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रूट का समय 1 बजे से होगा
आत्माराम स्टील से डायमंड तिराहा
तुलसी निकेतन से करणगेट गोल चक्कर
एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा
लालकुआं से चौधरी मोड़
वसुंधरा से मोहननगर पुल
सीमापुरी से मोहननगर
जल निगम टी-पॉइंट से मेरठ तिराहा
रोडवेज और प्राइवेट बस (2 बजे से)
सीमापुरी से मोहन नगर
लोनी
तुलसी निकेतन से करणगेट गोलचक्कर
डासना पुल से हापुड़ चुंगी
आनंद विहार से मोहन नगर
एएलटी से मेरठ तिराहा
लालकुआं से चौधरी मोड़
जल निगम टीम पॉइंट से मेरठ तिराहा
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए (3 बजे से):
घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा और चौधरी मोड़
हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
एएलटी से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रमतेराम रोड से मालीवाड़ा
लालकुआं से मोहननगर
गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
विजयनगर धोबीघाट रेलवे पुल से चौधरी मोड़
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी गोलचक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
बाइक और कार के लिए (3 बजे से)
आरडीसी पुल से हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा
घूकना मोड से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से घंटाघर
गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा
विजयनगर धोबीधाट रेलवे पुल से चौधरी से मोड़
मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी गोलचक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
यहां हो सकेगी पार्किंग
जनप्रतिनिधियों के वाहन नेहरू नगर ऑडिटोरियम में, हापुड और मेरठ से आने वाले वाहनों को बम्हैटा अंडरपास या हापुड़ चुंगी से डायमंड फ्लाईओवर से महाराणा प्रताप चौक से होकर होली चाइल्ड चौराहे पर पार्क किया जाएगा। नोएडा, बुलंदशहर और हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को इंग्राहम स्कूल और ऑप्युलेंट मॉल के सामने पार्क होंगे।
मेरठ रोड की ओर से आने वाले वाहन लोहिया नगर से हिंदी भवन के पास पार्क होंगे। मोहननगर और लोनी से आने वाले वाहन घूकना मोड़ से लोहिया नगर मदर डेयरी कट से होली चाइल्ड चौराहे पर पार्क होंगे। बसों को महाराणा प्रताप मार्ग, धोबीधाट रेलवे पुल के पास, पटेलनगर पुलिस चेक पोस्ट के पास।
एक लेन हो जाएगी आज से ही बंद
एडीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि डायवर्जन शनिवार से ही लागू कर दिया जाएगा, लेकिन शुक्रवार को आंबेडकर रोड की पुराना बस अड्डा की तरफ जाने वाली लेन को बंद किया जाएगा। सिर्फ हल्के वाहनों को एक ही लेन से दोनों तरफ निकाला जाएगा। उन्होंने बताया यह रूट प्रमुख रहेगा, ऐसे में सुरक्षा की तैयारियों के चलते यह व्यवस्था की जा रही है।