बेबाक अदाज़, बिंदास बोल और काम में पैनापन यही खासियत है तेज तर्रार प्रोड्यूसर नीरज शर्मा की। नीरज शर्मा(Neeraj Sharma) ने टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। नीरज फिलहाल मॉर्निंग शिफ्ट में हैं और मॉर्निंग बैंड को मजबूती देने में लगे हैं। इसके पहले नीरज न्यूज़ नेशन(News Nation) में थे। वहां भी नीरज मॉर्निंग शिफ्ट में ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
स्टोरी पर क्विक रिएक्शन, ग्राफिक्स, विंडो, खबरों पर पकड़ नीरज शर्मा की सबसे बड़ी खासियत है। साथ ही नीरज क्रिएटिव आइडियाज देने में भी माहिर माने जाते हैं।
2006 में ETV से करियर की शुरुआत करने वाले नीरज शर्मा 2007 में दिल्ली चले आए और ज़ी मीडिया के चैनल ज़ी बिजनेस(Zee Business) से जुड़ गए। ज़ी मीडिया में करीब 6 सालों की लंबी पारी खेलने के बाद नीरज इंडिया टीवी(India Tv) पहुंच गए। यहां नीरज ने 8 सालों की लंबी पारी खेली।
इंडिया टीवी में नीरज अलग-अलग भूमिका में रहे। 2021 में नीरज ने इंडिया टीवी में अपने करियर को ब्रेक दिया और न्यूज़ नेशन से जुड़ गए।
नीरज शर्मा को खबरीमीडिया की तरफ से नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ।