नाम है राकेश पाण्डेय(Rakesh Pandey), एक बार कमिटमेंट कर दी तो ये खुद भी नहीं सुनते। तेज तर्रार एंकर, रिपोर्टर, शो प्रोड्यूसर। राकेश पाण्डेय ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ नई पारी की शुरुआत की है। इसके पहले राकेश पाण्डेय बतौर एंकर न्यूज़ नेशन से जुड़े थे जहां इन्होंने करीब ढाई साल की पारी खेली।
न्यूज़ नेशन में रहते हुए राकेश ने एंकरिंग के साथ-साथ कई शोज की रिपोर्टिंग भी की जिसमें पूर्वांचल में का बा ?, असम बोले, बिहार चुनाव प्रमुख हैं। यही नहीं 26 जनवरी को काले आंदोलन के तौर पर जाने जाने वाले हिंसक किसान आंदोलन के दौरान राकेश पाण्डेय ग्राउंड पर ही मौजूद थे। जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे राकेश पाण्डेय के पैर पर आंसू गैस का गोला भी आकर गिरा, बावजूद इसके राकेश पाण्डेय ने रिपोर्टिंग जारी रखी।
इसके अलावा राकेश ने मुंबई पहुंचकर कंगना रनौत के दफ्तर गिरने की एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग भी की। साथ ही राकेश की मुंबई ड्रग स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही। राकेश पाण्डेय ने न्यूज़ नेशन में रहते हुए धर्म-कर्म का शो ‘गुरुदेव’ भी लॉन्च करवाया।
इसके पहले राकेश पाण्डेय इंडिया न्यूज़ में धमाकेदार रिपोर्टिंग कर चुके हैं। देश का सवाल, योगी तेरे देश में, ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड, के साथ राकेश ने तकरीबन ज्यादातर चुनाव कवर किए।
इंडिया न्यूज से पहले राकेश पाण्डेय महुआ न्यूज़ बिहार झारखंड से भी जुड़े थे। यहां राकेश ने स्पोर्ट्स शो के साथ पॉलिटिकल शो- संसद का संग्राम भी किया।
पॉलिटिकल हो, स्पोर्ट्स हो या फिर धर्म से जुड़े शो, राकेश पाण्डेय हर विधा में माहिर माने जाते हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से राकेश पाण्डेय को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।