Whatsapp News: अगर आप भी Whatsapp चलाते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। अक्सर साइब्रर क्राइम की खबर सुनने को मिलती रहती हैं। इसको देखते हुए सरकार ने चेतावनी दे दी है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप पर +92 जैसे विदेशी मूल नंबरों से कॉल रिसीव करने के प्रति आगाह किया है साथ ही DoT ने स्पष्ट किया है कि अगर यूजर्स को कोई कॉल आती है,जिसमें कॉल करने वाला खुद को एक सरकारी अधिकारी बताता है और अवैध गतिविधियों (Illegal Activities) में शामिल होने के लिए उनके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की बात करता है या धमकी देता है तो उन्हें कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Punjab: अच्छी ख़बर..आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू
ऐसा हो तो यहां करें रिपोर्ट
मोबाइल यूजर्स के लिए दूरसंचार विभाग ने एक सलाह यह भी जारी किया है कि वे संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’सुविधा पर ऐसे फ्रॉड कम्यूनिकेशन की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस तरह की सक्रिय रिपोर्टिंग से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध,वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में सहायता होगी।
DoT ने नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की बात कही है।
ये भी पढ़ेंः CBSE स्कूल में 9-12वीं तक के बच्चों के पेरेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
आपको बनाते हैं बेवकूफ
आपको बताते हैं कि साइबर अपराधी ऐसी कॉलों के जरिए से साइबर-अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने के लिए धमकी देने/व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। दूरसंचार विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने लोगों को सावधान रहने की बात कहता है और ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी शेयर नहीं करने को कहा है। ऐसे कॉल आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें DoT के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे, या उनके मोबाइल नंबरों का कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के लिए विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92-xxxxxxxxxx) से व्हाट्सएप कॉल भी आए हैं। +92 पाकिस्तान का कोड है जबकि हमारे यहां सभी स्थानीय कॉल +91 से शुरू होती हैं,जो भारत का कोड है।