Call Forwarding: अगर आप भी स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि कॉल फॉरवर्डिंग का तरीका अब बदलने जा रहा है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) ने रिलायंस जियो, एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को आदेश जारी किया है। अब कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) को ऐक्टिवेट करने के लिए *401# जैसे USSD कोड्स का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। यह बदलाव 15 अप्रैल 2024 से लागू होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः CBSE स्कूल में 9-12वीं तक के बच्चों के पेरेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
आपको बता दें कि USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड्स वे शॉर्ट कोड होते हैं, जिन्हें डायल करने से फोन के बैलेंस और IMEI नंबर जैसी चीजों की जानकारी सामने आती है। इन कोड्स से कई सर्विसेज को भी ऐक्टिवेट या डीऐक्टिवेट किया जाता है। ये कोड्स यूजर्स के लिए काफी काम के होते हैं, लेकिन DoT के मुताबिक इन कोड के जरिए साइबर क्रिमिनल्स ऑनलाइन स्कैम और मोबाइल फोन से जुड़े क्राइम को अंजाम देते सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अच्छी ख़बर..आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू
जानिए कब आया था ऑर्डर
DoT ने 28 मार्च को दिए गए ऑर्डर में बताया है कि उसे पता चला है कि USSD आधारित कॉल फॉरवर्डिंग फैसिलिटी यानी *401# सर्विस के गलत प्रयोग किया जा रहा है। इसी को देखते हुए DoT ने अप्रैल 15 2024 से अगले आदेश तक इस सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिन यूजर्स ने USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग को ऐक्टिवेट किया है, उन्हें दूसरे तरीकों से कॉल फॉरवर्डिंग को रीऐक्टिवेट करने के लिए बोला जाएगा, जिससे यह कन्फर्म हो सके कि यूजर की मर्जी के बिना यह सर्विस ऐक्टिवेट न हो।
टेलिकॉम कंपनियों की जिम्मेदारी
कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) के लिए USSD कोड्स का प्रयोग कर रहे यूजर्स को इस सर्विस को रीऐक्टिवेट करने के लिए 15 अप्रैल के बाद नए तरीके का प्रयोग करना होगा। यूजर्स को कॉल फॉरवर्डिंग ऐक्टिवेट करने के लिए दूसरा ऑप्शन देने के लिए जिम्मेदारी टेलिकॉम कंपनियों की होगी। इस बदलाव से सरकार का प्रयास है कि गलत कॉल फॉर्वर्डिंग पर लगाम लगा कर यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाए, जिससे ऑनलाइन हैकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के वक्त यूजर्स के फोन पर आने वाले ओटीपी या दूसरी वेरिफिकेशन कॉल्स को ऐक्सेस न कर सकें।