PM Modi: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है। 4 जून को नतीजे भी आ जाएंगे। लेकिन लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव बाद विदेशों से निमंत्रण आना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जंग की आग में झुलस रहे रूस और यूक्रेन ने अपने यहां आने का न्योता दे दिया है। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) दोनों लोगों ने ही भारत के पीएम मोदी को अपने देशों में आने का न्योता दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात की। मतलब साफ है कि विदेशी राजनयिकों ने भी सोच लिया है पीएम मोदी की इस बार भी सरकार बननी तय है।
ये भी पढ़ेंः Loksabha Election: अमित शाह-राज ठाकरे की मुलाकात क्या संकेत दे रही है?
बात चीत के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए भारत की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ने ही लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी को अपने-अपने देश आने के लिए में आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने दी पुतिन को चुनाव जीतने की बधाई
आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर उन्हें दोबारा चुने जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा,’हम आने वाले सालों में भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
भारत के साथ बिजनेस में दिलचस्पी
पीएम मोदी (PM Modi) के ट्वीट के बाद जेलेंस्की ने लिखा कि मैंने पीएम मोदी से बात की और यूक्रेन की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए समर्थन पर आभार व्यक्त किया। जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन भारत के साथ व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में रुचि रखता है। खास तौर पर कृषि निर्यात, विमानन सहयोग और फार्मास्युटिकल और औद्योगिक उत्पाद व्यापार में हमें काफी रुचि है।
ये भी पढ़ेंः बिहार: हाजीपुर का असली ‘पारस’ कौन? चिराग Vs चाचा
जानिए पीएम मोदी ने जेलेंस्की से क्या कहा?
इसके अलावा पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में पीएम ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान शांति के लिए चल रहे सभी प्रयासों और जंग जल्द समाप्त करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।
भारतीय छात्रों से यूक्रेन लौटने की अपील
जेलेंस्की ने यह भी लिखा कि कीव भारतीय छात्रों का यूक्रेनी शैक्षणिक संस्थानों में वापस स्वागत करना चाहता है। आपको बता दें कि साल 2022 के फरवरी यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार छात्रों को विमान से लेकर लौटी थी। लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। सात चरण के चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलेंगे, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
पीएम मोदी ने पहले ही कही थी विदेशी न्यौते की बात
लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी ने कहा था कि वह लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर फिर से सत्ता में आने वाले हैं। तभी कई देश के मुखिया उन्हें पहले ही निमंत्रण भी दे चुके हैं। अब रूस और यूक्रेन का भी इस कड़ी में नाम शामिल हो गया है। आपको बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होगा और जून के पहले सप्ताह में खत्म हो जाएगा। पिछले महीने पार्टी के एक सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हजारों प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जुलाई, अगस्त और सितंबर में कई विदेशी नेताओं ने उन्हें आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा था कि इससे पता चलता है कि ये देश भी जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही।