Noida जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल रन की तारीख़ आ गई! जानिए कब से उड़ेंगी फ्लाइट?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अब अन्तिम चरण में आ गया है। नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम लगभग 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। यहां लगे उपकरणों का संचालन (Operating Equipment) शुरू करने के लिए 25 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है। माना जा रहा है कि अप्रैल के बाद किसी भी दिन ट्रायल शुरू किया जा सकता है। ट्रायल शुरू करने के लिए किसी उद्घाटन कार्यक्रम की संभावना पर फिलहाल रोक लगा दी गई है क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू है। प्रमुख उपकरणों का संचालन होते ही मई से ट्रायल शुरू हो जाएगा। अब तक कुल निर्धारित बजट में से 73 फीसदी बजट खर्च किया जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

तय की गई डेडलाइन के मुताबिक, अक्टूबर 2024 से एयरपोर्ट का संचालन शुरू किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण से लेकर दूसरी व्यवस्थाओं संबंधी सारी तैयारियां की जा रही है। हाल ही में शासन स्तर पर आयोजित नायल (नोएडा इंटरनेशनल प्रा. लि.) की बैठक में एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी गई है, जिसमें बताया गया है कि एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए तय किए गए 10 हजार 56 करोड़ के बजट में से 7371 करोड़ का बजट का उपयोग किया जा चुका है। इस दौरान 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी का 20 प्रतिशत भी अपनी निर्धारित डेडलाइन तक पूरा हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पूरा हो गया है रनवे का काम

प्राप्त सूचना के अनुसार वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट (Progress Report) में बताया गया है कि रनवे का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी अपने आखिरी चरण मेंबढ़ रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) में छत की फिनिशिंग का काम हो रहा है। इसके पूरे होते ही टर्मिनल बिल्डिंग में विभिन्न प्रकार के उपकरण व सेटअप स्थापित करने का काम किया जाएगा ताकि अपनी निर्धारित डेडलाइन तक टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन शुरू हो सके।

अप्रैल के बाद होगा ट्रायल

डिस्टेंस मेजरिंग उपकरण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और डीबीयूआर सिस्टम सेटअप को ऑपरेशनल करने के लिए 25 अप्रैल की डेडलाइन दी गई है। इन तीनों के तैयार होते ही ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी ट्रायल के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के बाद किसी भी दिन रनवे पर विमान उतार दिया जा सकता है। आचार संहिता लगने के कारण से अब ट्रायल शुरू करने के दौरान किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन तो किया नहीं जाएगा।

रूस से आ रहे हैं रडार

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के लिए रडार रूस से ला जा रहे हैं। जुलाई से रडार (Radar) लगाए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, बिना रडार लगे ही ट्रायल शुरू किया जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की टीम ट्रायल शुरू कराने की अंतिम तैयारी में अब गई है। मीटिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ऑटोमेशन सिस्टम सर्फेस मूवमेंट रडार 30 अगस्त तक नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर पहुंचने की डेडलाइन दी गई है। जानकारी के अनुसार एटीसी टावर (ATC Tower) का काम पूरा होने के बाद उसमें उपकरण लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इन उपकरणों के संचालन को लेकर बाकी टेक्नीकल काम पूरे किए जा रहे हैं। एटीसी टावर में ग्लास से भी कवर करने का काम कर दिया गया है।

29 सितंबर को पहली उड़ान

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट सर्विलांस रडार उत्तर और दक्षिण का काम अक्टूबर 2024 में पूरा होगा। वहीं 29 सितंबर को एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होना तय है। रडार सिस्टम की खरीद के लिए रूस से डील हो गई है, जो जल्द ही भारत आ जाएगा। चुनाव के कारण यह काम अक्टूबर तक पूरा होगा। उससे पहले बिना रडार के 50 से 60 उड़ानें भरी जा सकती हैं, जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida में प्लॉट लेने से पहले 100 बार सोचें..बड़ा ख़ेल चल रहा है

Pic Social Media

मौसम संबंधी जानकारी देने वाला उपकरण

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत मौसम विज्ञान विभाग की मदद से स्थापित मौसम की जानकारी देने वाला उपकरण विंटर फाग एक्सपेरिमेंट चालू कर कर दिया गया है। इससे आंकड़े भी मिलने लगे हैं। इसके साथ ही रनवे पर हवाई जहाज के टेक ऑफ और लैंडिंग के समय पायलट की मदद करने के लिए रिफ्लेक्टर और साइनेज जैसे उपकरण लगाने का काम जारी है।