Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में सीईओ रवि कुमार एमजी के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अवैध अतिक्रमण और भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला दिया है। इस अभियान के तहत सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में बुलडोजर चला। लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण (Illegal Occupation) किया हुआ था, जिसको बुल्डोजर (Bulldozer) से खाली करवाया है। बताया जा रहा है कि जमीन की कीमत लगभग 500 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ेंः होली से पहले नोएडा Jaypee विश टाउन के फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर
लोगों को बहका कर बेच रहे प्लॉट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डिवीजन-3 के प्रभारी मनोज सचान ने कहा कि जलपुरा गांव (Jalpura village) में अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। माफियाओं के द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर जमीन बेची जा रही थी। जब इसकी सूचना सूचना प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली तो मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में सामने आया कि सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में जाम के असली ‘विलेन’ को पहचान लीजिए
अब लिया जाएगा एक्शन
उन्होंने आगे बताया कि प्राधिकरण ने इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए अवैध निर्माण को पूरी तरीके से गिरा दिया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जमीन की कीमत लगभग 500 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।