Kisan Andolan: नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि किसान संगठनों (Farmers Organizations) के 6 मार्च को दिल्ली कूच (Delhi March) का ऐलान के बाद मंगलवार रात से ही एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी और राहत देने वाली ख़बर पढ़िए
सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की अगुवाई वाले संगठनों ने देशभर के किसानों से दिल्ली पहुंचने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जो किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली नहीं पहुंच सकते, उन्हें ट्रेनों से दिल्ली आना चाहिए। पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ साथ उन्होंने देशभर के किसानों से एमएसपी की मांग के लिए सरकार पर दबाव बनाने की अपील की थी।
नहीं है नई दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की इजाजत नही है। मसलन, अगर कोई शख्स नई दिल्ली में प्रदर्शन करेगा तो उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। दिल्ली पुलिस को खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेन या बस से किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने वाले किसानों की संख्या कम ही रह सकती है।
ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से दिल्ली आएंगे किसान
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम वैसा ही है, हम पीछे नहीं हटे हैं। यह फैसला लिया गया है कि हम सीमाओं पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। छह मार्च को देशभर से किसान (दिल्ली) ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से आएंगे। हम देखेंगे कि सरकार हमें वहां बैठने की अनुमति देती है या नहीं।
टिकरी बॉर्डर पर फोर्स तैनात
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां बैरिकेंडिग के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी तैनात है।
सिंघू बॉर्डर पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस का पहरा है। पुलिस ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। इसकी के मद्देनजर सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आनंद विहार में पुलिस ने रास्ते को नहीं रोका
आपको बता दें कि आनंद विहार में पुलिस ने रास्ते को नहीं रोका है। लेकिन दूसरी तरफ बैरिकेड लगा दिए गए हैं। जिससे अगर किसान यहां से दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करें तो उन्हें रोका जा सके। लगातार दिल्ली पुलिस यूपी पुलिस के संपर्क में है।
सरकार-किसान में पांच दौर की वार्ता विफल
अभी तक सरकार और किसानों में पांच दौर की बातचीत विफल हो चुकी है। आज फिर किसान दिल्ली आने की कोशिश करेंगे। बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम आंदोलनकारियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।
किसानों का 10 मार्च को रेल रोको अभियान
किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको अभियान का भी आह्वान किया है।
शाहदरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली की शाहदरा सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात हैं।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से इस बार नहीं आएंगे किसान
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का यह 23वां दिन है। जैसी कि हमने पहले घोषणा की थी कि दूसरे राज्यों के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू कर देंगे। वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से नहीं आएंगे और इसलिए मुझे लगता है कि आज कोई (दिल्ली) नहीं पहुंच पाएगा। 10 मार्च तक स्थिति सब साफ हो जाएगी।
पुलिस से नहीं ली अनुमति
किसान आंदोलनकारियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मांगी है। किसान संगठनों ने किसानों को दिल्ली आने के लिए कहा है।
मंगलवार को कई जगह लगा जाम
मंगलवार को भी इन बैरिकेड के कारण अलग-अलग बॉर्डरों पर लोग जाम में फंसे रहे। खासतौर से डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर यह स्थिति देखने को मिली। फरवरी की शुरुआत में किसानों ने दिल्ली कूच करने की बात कही थी।