Ghaziabad News: गाजियाबाद से मोदी नगर तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS corridor) के दूसरे फेज में दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन के संचालन का इंतजार जल्द ही पूरा होने जा रहा है। एनसीआरटीसी (NCRTC) 10 मार्च से पहले दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन (Modinagar South Station) तक ट्रेन का नियमित संचालन शुरू करने जा रही है। इसके बाद यात्री नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) में साहिबाबाद से मोदीनगर (Modinagar) तक की यात्रा कर सकेंगे। दूसरे चरण में बनकर तैयार हो चुके 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के तहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन की शुरुआत कर सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे 2 अंडरपास..इन इलाक़े के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
20 अक्तूबर-2023 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन कर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इसके बाद दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक इस ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल मेरठ साउथ स्टेशन पर निर्माण कार्य होना बाकी है और यात्री सुविधाएं पूरी तरह तैयार नहीं की जा सकी है। ऐसे में अब एनसीआरटीसी के अधिकारी मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक इसका संचालन शुरू कराने की योजना बनी ली है। दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बने मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेरठ साउथ स्टेशन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है और यहां काफी काम होना बाकी है। इसके कारण से फिलहाल मेरठ साउथ तक ट्रेनों के संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि मई तक इस स्टेशन तक भी नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकेगा।
सीएमआरएस का सेफ्टी परीक्षण हो सकता है 3 दिन में पूरा
दुहाई से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक बनकर तैयार हो चुके ट्रैक पर फिलहाल कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की ओर से परीक्षण हो रहा है। ट्रेन का ट्रायल रन कराकर लगभग 20 से ज्यादा मानकों पर परीक्षण किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश परीक्षण पूरे किए जा चुके हैं। जल्द ही परीक्षण का यह काम भी समाप्त हो जाएगा। सीएमआरएस की ओर से संचालन की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए तारीख तय हो सकेगी।
प्रवेश और निकास द्वार का काम अधूरा
दूसरे फेज में दुहाई से मोदीनगर नाथ स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन 10 मार्च से पहले भले ही शुरू होने जा रहा है लेकिन कई काम ऐसे हैं जो अभी होने बाकी हैं। इनमें स्टेशनों के लिए बनाए जाने वाले प्रवेश और निकास कॉरिडोर का काम भी शामिल हैं। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के स्टेशन पर आवागमन के लिए एक प्रवेश और निकास द्वार बन चुके हैं, बाकी काम जल्द ही पूरे करा लिए जाएंगे।
अभी तय नहीं है किराया
नमो भारत ट्रेन का संचालन दुहाई से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक शुरू किए जाने से दो दिन पहले इस रूट का किराया भी तय किया जाएगा। एनसीआरटीसी ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। यात्री कनेक्ट एप के जरिए, स्मार्ट कार्ड या कैश काउंटर से टोकन के जरिए टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
दो दिन नहीं सफर कर पाएंगे
आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच यात्री नमो भारत ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। एनसीआरटीसी के इंजीनियर इस दो दिन की अवधि में पहले और दूसरे चरण के कॉरिडोर को जोड़ने का काम करेगी। लेकिन ट्रेनों के ट्रायल के लिए दोनों कॉरिडोर कनेक्ट किए जा चुके हैं, लेकिन एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कई तकनीकी उपकरण को जोड़ने का काम इस अवधि में किया जाएगा। इसके कारण से वीकेंड पर ट्रेनों का संचालन तो होगा, लेकिन यात्री इसमें सफर नहीं कर सकेंगे। सोमवार से इन ट्रेनों का यात्रियों के लिए नियमित संचालन फिर शुरू हो जाएगा।