इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) से विराट कोहली (Virat Kohli) के बाहर रहने पर उनके प्रतिद्वंद्वी और इंग्लैंड के तरफ से 698 विकेट ले चुके जेम्स एंडरसन (James Andersen) ने विराट को लेकर बड़ी बात कह दी है।
ये भी पढ़ेः कोलकाता क्रिकेट में बड़ा बवाल, कोहली के दोस्त ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के हिस्सा नहीं हैं। फिर भी इंग्लैंड (England) के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Andersen) को कोहली का डर सता रहा है। उन्होंने किंग कोहली को लेकर कहा है कि अगर कोहली खेलते तो यह मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात होगी। मुझे एक दिग्गज बल्लेबाज के सामने खेलना और उन्हें गेंदबाजी करना पसंद है। वह काफी बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर वह खेलते तो मुझे पर्सनल काफी अच्छा लगता।
उन्होंने ने आगे कहा कि वह इतने महान खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ खेलना मेरे लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कोहली के साथ हुई कुछ तीखी नोकझोंक के बारे में भी बात कही है। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ बीते कुछ वर्षों में नोकझोंक भी हुआ है, लेकिन वह पर्सनल नहीं था।
यही नहीं एंडरसन ने आगे कहा कि यह शर्म की बात है कि वह सीरीज (Series) का हिस्सा नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में हमारे बीच कुछ बेहतरीन लड़ाइयां हुई हैं। लेकिन सिर्फ मेरे लिए नहीं, मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहता हूं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना पिछले कुछ वर्षों में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। और यह शर्म की बात है कि वह नहीं खेल रहा हैं।”
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में बेटे के पिता बने है और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से बाहर हैं। शुरुआत में कोहली को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कोहली ने पर्सनल कारण देकर इस स्क्वाड से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे, लेकिन वह नहीं लौटे। फिर उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली सीरीज के आखिरी मुकाबले में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह 5वें मैच से भी बाहर हैं।