भारतीय टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अंडर19 विश्वकप दिलाने वाले टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Srivatsa Goswami) ने गुरुवार को बड़ा आरोप लगाया है। गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की प्रथम श्रेणी लीग मैच के दौरान जिस तरह कुछ खिलाड़ियों को आउट किया गया, उससे यह मैच फिक्स (Match Fix) लग रहा था।
ये भी पढ़ेः गिल-जुरेल ने बजाई अंग्रेजों की बैंड..भारत 3-1 से आगे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी (Srivatsa Goswami) ने फेसबुक पर लिखा कि वह कोलकाता क्रिकेट सर्किट में इन घटनाओं को देखकर बेहद निराश और शर्मिंदा हैं। उन्होंने टीमों से बंगाल क्रिकेट को बर्बाद नहीं करने को कहा और मामले में मीडिया से हस्तक्षेप की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता (Kolkata) के फर्स्ट डिवीजन ग्रुप ए लीग में टाउन क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मोहम्मडन टीम (Mohammedan Team) का बल्लेबाज जानबूझकर गेंद छोड़ता दिखा रहा है, जिस पर वह आउट हो जाता है।
पहले बैटिंग करते हुए टाउन क्लब (Town Club) ने 446 रन बनाए। जब मोहम्मडन की टीम बैटिंग करने आई तो कथित मैच फिक्सिंग के सबूत सामने आए क्योंकि ओपनर संबित रॉय 20 रन पर बल्लेबाजी करते हुए संदीप तोमर के खिलाफ स्टंप आउट हो गए। संबित ने क्रीज पर वापस आने की कोई कोशिश नहीं की, जिससे पिच पर उनके इरादे के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के आरोप लगने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के कान खड़े हो गए हैं। अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने शनिवार को टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि अंपायरों की रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि स्नेहाशीष गांगुली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुल के बड़े भाई हैं।