Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के लिए राहत भरी खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन फ्लैट खरीदारों की पहले रजिस्ट्री होगी। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) क्षेत्र में 7 हजार लोगों को होली से पहले फ्लैटों का मालिकाना हक मिल जाएगा। वहीं 9 परियोजनाओं के बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि के 30 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। इसके अलावा कुल 37 बिल्डरों (Builders) ने 25 प्रतिशत बकाया जमा कराने की सहमति दी है। राशि जमा करने के बाद संबंधित प्रोजेक्टों में भी रजिस्ट्री (Registry) शुरू हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर….
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida:पैसे लेकर Jaypee ग्रीन्स फ़्लैट नहीं देने पर फ़्लैट मालिक ने उठाया बड़ा क़दम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के लिए राहत भरी खबर है। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 7000 लोगों को होली से पहले फ्लैटों का मालिकाना हक मिल जाएगा। वहीं 9 परियोजनाओं के बिल्डरों (Builders) ने 25 प्रतिशत धनराशि के 30 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। उनके फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है। इसके अलावा कुल 37 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत बकाया जमा कराने की सहमति दी है। राशि जमा करने के बाद संबंधित प्रोजेक्टों में भी रजिस्ट्री (Registry) शुरू हो जाएगी।
अमिताभ कांत (Amitabh Kant) समिति के प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश की शर्तों का पालन कर सहमति देने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बकाएदार बिल्डरों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। इस शासनादेश में मुख्य रूप से एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2022 तक के काल को कोविड काल मानते हुए जीरो पीरियड का लाभ दिया जाना है।
अभी तक 37 बिल्डरों ने सहमति दी
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) ने बताया कि अमिताभकांत समिति की सिफारिशों को मानते हुए कुल बकाये की 25 प्रतिशत धनराशि जमा करने के लिए अभी तक 37 बिल्डरों ने सहमति दे दी है। 7 बिल्डरों ने बकाये की धनराशि का 25 प्रतिशत करीब 30 करोड़ रुपया जमा भी करा दिया है। सहमति देने वाले अन्य बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कुल बकाया के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
इन बिल्डरों के द्वारा भी अगले 60 दिनों में जब कुल बकाया का 25 प्रतिशत पैसा जमा करा दिया जाएगा, तब उनके प्रोजेक्टों में भी रजिस्ट्री शुरू होगी।
20 बिल्डर ने सहमति नहीं दी
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा क्षेत्र में कुल 57 ऐसी परियोजनाएं हैं, जिनका न्यायालय में कोई विवाद नहीं है। इन बिल्डरों पर करीब 8000 करोड़ रुपये प्राधिकरण के बकाया हैं। इन बिल्डरों में से 37 बिल्डर अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर बकाये का 25 प्रतिशत जमा करने पर सहमति दी, लेकिन 20 बिल्डर अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने सहमति नहीं दी है।
इन 9 प्रोजेक्ट में होंगी रजिस्ट्री
एक्सप्रेस बिल्डर, एम्स प्रमोदर लिमिटेड, आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क, प्रतीक फैडोरा, एपेक्स एथिना, गुलशन होम्स, डिवाइन मैडोज, कैपिटल इंफ्रा, गोल्डन होम्स इन 9 प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री होंगी।
सीईओ नोएडा प्राधिकरण डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) ने बताया है कि 37 बिल्डर बकाया जमा करने के लिए सहमति दे चुके हैं और 5 परियोजनाओं में 7000 फ्लैटों की रजिस्ट्री एक मार्च से शुरू की जाएगी। अन्य बिल्डरों से भी बकाया जमा कराकर रजिस्ट्री कराई जाएगी।