Ind vs Eng: सीरीज जीतने से 152 रन दूर रोहित सेना, ध्रुव जुरेल-अश्विन का धमाका

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोये 40 रन बना ली है। इंग्लैंड (England) के द्वारा दिये गए 192 रन के लक्ष्य के जवाब में अब रोहित सेना को सीरीज जीतने के लिए 152 रनों की और आवश्कयता है।
ये भी पढ़ेंः अंपायर से लड़ाई करना श्रीलंकाई क्रिकेटर को पड़ा भारी, ICC ने कर दिया बैन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया 219 रन पर 7 विकेट खोकर इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में 134 रनों से पीछे थी और काफी मुश्किल घड़ी में खड़ी थी लेकिन कल 21 रन बनाकर नाबाद रहे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने तीसरे दिन 90 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला।

Pic Social Media

ध्रुव जुरेल के 90 रन की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी ने 307 रन बनाने में कामयाब रही और एक समय 100 रन से ज्यादा की बढ़त बनाती दिख रही इंग्लैंड को 46 रन की ही बढ़त हासिल हो पाई। जुरेल के अलावा कुलदीप यादव ने भी 131 गेंदों में 28 रन की जुझारू पारी खेली।

Pic Social Media

46 रन की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरजस्त वापसी करते हुए तीसरे ही दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 145 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के तरफ से जैक क्राउली 60 रन और जॉनी बेयरस्टो 30 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम एक के बाद एक बिखर गई।

Pic Social Media

भारत के तरफ से रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को 145 रनों पर ही ध्वस्त कर दिया। अश्विन ने 5 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा को 1 सफलता हाथ लगी।दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 24 रन और टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन बना चुके यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद है।