Punjab News: पंजाब के लुधियाना में 19 नए आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics) का 25 फरवरी को उद्घाटन किया जा रहा है। जिले में 75 क्लीनिक पहले ही चल रहे हैं। नए क्लीनिकों के साथ यह संख्या 94 हो जाएगी। लुधियाना में 25 फरवरी को पंजाब सरकार (Punjab Government) 5वें फेज में 100 से अधिक क्लीनिकों का उद्घाटन कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में नौकरियों की बहार..318 पदों के लिए इस तारीख से आवेदन होंगे शुरू
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) पठानकोट में क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे, जबकि बाकी जिलों में क्लीनिकों में विधायक व अधिकारियों की अगुवाई में कार्यक्रम होंगे। जिनमें LED के जरिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ ने सभी जिलों के अफसरों के साथ लगातार बैठक कीं। आज सभी क्लीनिकों (Clinics) का जायजा लिया जाएगा। नए खुलने वाले क्लीनिकों में बीते दिन 23 फरवरी को दवाइयां, फर्नीचर, उपकरणों का इंतजाम पूरा किया गया है।
26 जनवरी को उद्घाटन करवाने की योजना बनाई गई थी
5वें फेज के क्लीनिकों (Clinics) की तैयारियां अगस्त 2023 से चल रही हैं। योजना के मुताबिक अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक क्लीनिकों को खोला जाना था, लेकिन क्लीनिक तैयार नहीं हो सके। फिर 26 जनवरी को उद्घाटन करवाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन उद्घाटन टल गया था। इंतजाम पूरे होने के बाद अब क्लीनिकों को शुरू किया जाएगा। इससे सिविल अस्पताल से जनरल चेकअप वाले मरीजों की भीड़ भी कम होगी।
सीएम मान (CM Maan) के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज 24 फरवरी को ड्राइ रन भी होगा। इसमें सभी इंतजामों को पक्का किया जाएगा।
इन इलाकों में क्लीनिक खुलेंगे
नए खुल रहे क्लीनिकों में एक क्लीनिक प्रीत नगर इंद्रापुरी तीसरे फेज का पेंडिंग है, जो अब खुल रहा है। जबकि बाकी 18 क्लीनिक 5वें फेज के हैं। इनमें सुभानी बिल्डिंग चौक, इस्लामगंज में कुष्ठ आश्रम के नजदीक, मुल्लापुर में डिस्पोजल रोड पर सीनियर सिटीजन होम के नजदीक, समराला में पुरानी सब्जी मंडी, माछीवाड़ा में वाल्मीकि मोहल्ला, खन्ना में पुराना पुलिस थाना, दोराहा में सेवा केंद्र परिसर, मलोद में धर्मशाला, गांव कनिया हुसैनी, शेरपुर कला, हिस्सोवाल, बद्दोवाल, संगोवाल, नूरपुर, इकोलाहा, बिलासपुर, धनानसू, साहनेवाल में वेटरनरी अस्पताल के नजदीक खुलेंगे।
100 तरह की होती है जांच
इन क्लीनिक में लोगों को 41 तरह के टेस्ट पैकेज मिलेंगे। यहां 100 से ज्यादा तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा है। इन आम आदमी क्लीनिक में इलाज पूरी तरह मुफ्त हेगा। वहीं, 3 से 4 लोग काम करते हैं।
करीब 20 क्लीनिकों को सिविल सर्जन ने दिया नोटिस
लुधियाना (Ludhiana) में मोहल्ला क्लीनिकों के अंदर आउट पेशेंट विभाग (OPD) के आंकड़ों में गड़बड़ी मिलने पर फेक एंट्री के संदेह के चलते 28 क्लीनिक जांच के घेरे में आई हुई हैं। इन क्लीनिक का ऑडिट करवाया जा रहा है। अभी करीब 17 क्लीनिक का रिकॉर्ड ऑडिट किया गया है।
2 क्लीनिक टिब्बा रोड और भगवान नगर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इन क्लीनिक में मरीजों की रिपिट एंट्री मिली है। क्लीनिक को मरीजों की संख्या के मुताबिक प्रति मरीज इंसेंटिव जारी किया जाता है।