Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी का प्लॉट खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) में नोएडा एयरपोर्ट के पास और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) क्षेत्र में लगभग 20 हजार लोगों के लिए आशियाने बनाने का मौका मिलेगा। सोमवार को दोनों प्राधिकरणों ने 12 प्लॉटों की ग्रुप हाउसिंग योजना (Group Housing Scheme) शुरू की है। ग्रुप हाउसिंग की इन परियोजनाओं में तीन महीने में प्लॉटों पर कब्जा दे दिया जाएगा। खास बात यह है कि बिल्डर और खरीदारों के बीच चले विवाद के 13 साल बाद ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम (Group Housing Plot Scheme) लांच की गई है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह लग रहा जाम
यमुना प्राधिकरण की स्कीम के तहत प्लॉट के लिए 18 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी (E-Auction) के जरिए से 26 अप्रैल को किया जाएगा। लगभग 20 से 40 हजार वर्गमीटर (पांच से आठ एकड़) तक के सभी छह प्लॉट सेक्टर-22डी में नोएडा एयरपोर्ट के पास होंगे। इनकी आवंटन दर 30,750 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है।
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 13 साल के बाद 3.5 से 10 एकड़ तक के प्लॉट लांच कर दिए गए हैं। सेक्टर-36 में 3.5 एकड़, म्यू में 4.5 एकड़, ओमीक्रॉन ए में 7.5 एकड़, ईटा दो सेक्टर में सात एकड़, सिग्मा थर्ड में 7.5 और 9.5 एकड़ के प्लॉट मिलेंगे। जबकि ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-12 में 5.5 एकड़ और आठ एकड़ के दो प्लॉटों पर फ्लैट बनाए जाएंगे।
डॉ अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग के छह प्लॉटों की योजना लांच की गई है। इसमें 18 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से 26 अप्रैल को किया जाएगा।
रवि कुमार एनजी, सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण ने कहा कि प्राधिकरण ने 13 साल बाद ग्रेटर नोएडा में ग्रुप हाउसिंग योजना लांच की है। पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए इस बार नियम सख्त रखे गए हैं। ई-नीलामी से ही भूखंड आवंटित होंगे।