Noida News: नोएडा के होटल और रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण (Authority) ने नोएडा के विभिन्न कमर्शियल सेक्टरों (Commercial Sectors) में संचालित 31 होटल और रेस्टोरेंट को नोटिस (Notice) जारी किया है। यहां से चिकनाई युक्त वेस्ट पानी को बिना शोधित किए मुख्य ड्रेन (Drain) में डाल रहे थे। इस कारण सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की शिकायत मिल रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida ग्रेनो वेस्ट:Gaur City-2 की सोसाइटी में बवाल क्यों मचा है?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
प्राधिकरण अधिकारी ने बताया किये पानी सीधे ड्रेन में न डालकर वेस्ट वाटर को ईटीपी और ग्रीस ट्रैप (Greece Trap) के जरिए शोधित करने के बाद मुख्य ट्रंक सीवर लाइन (Trunk Sewer Line) में डाला जाए। साथ ही किचन में ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश भी दिए गए है। ये काम होटल (Hotel) और रेस्टोरेंट (Restaurant) को 15 दिन में करना होगा। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही और भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।
नोएडा के इन होटल और रेस्टोरेंट को नोटिस जारी
- छवी होटल हाजीपुर
- द इलीट होटल एंड बैंक्वेट हाजीपुर
- फूड तरकारी हाजीपुर
- सिंग्ह फूड नोएडा हाजीपुर
- बाबा द ढाबा हाजीपुर
- द आर्टीसन वॉक फूड हाजीपुर
- डेज ट्रीट हाजिपुर
- स्टर्लिंग मॉल हाजीपुर
- क्लब-26 सेक्टर-26
- जेएसबी एवरग्रीन स्नेक्स एंड स्वीट्स सेक्टर-29
- मिठास सेक्टर-53
- हीरा स्टवीट्स सेक्टर-50
- बीकानेर स्वीट सेक्टर-50
- जय श्री बालाजी सेक्टर-41
- जेएसबी एवरग्रीन स्वीट्स एंड स्नेक्स सेक्टर-41
- नाथू स्वीट्स सेक्टर-18
- हल्दीराम सेक्टर-18
- द कोर्ट यार्ड डिनर सेक्टर-104,
- कोलोकल रेस्टोरेंट सेक्टर-104,
- एट लाइफ रेस्टोरेंट सेक्टर-104
- स्पेजिया बिस्टरो सेक्टर-104
- ला पाइनोज पिज्जा सेक्टर-104
- बाबस रेस्टोरेंट सेक्टर-104
- आहार रेस्टोरेंट सेक्टर-104
- द ग्रेट पांडा एशियन रेस्टोरेंट सेक्टर-104
- स्वीट आई रेस्टोरेंट सेक्टर-104
- करीमस सेक्टर-104