Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 की सोसाइटी में बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें कि गौड़ सिटी-2 (Gaur City-2) स्थित व्हाइट आर्किड सोसाइटी (White Orchid Society) के रेजिडेंट्स का आरोप है कि सोसायटी के अंदर मौजूद दुकानदारों की मिलीभगत से सोसायटी के ग्रीन एरिया में रेहड़ी-पटरी वालों ने दुकानें खोल रखी है। जहां देर रात बैचलर्स का जमावड़ा रहता है। इससे सोसायटी में रहने वाले सीनियर सिटीजंस और ऑफिस-स्कूल जाने वालों को परेशानी होती है। क्योंकि शोर-शराबे की वजह से उनकी नींद नहीं हो पाती है।
इसी के खिलाफ़ सोसायटी के कुछ निवासियों ने जब दुकानदारों से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने को कहा तो वो अड़ गए। यही नहीं सोसायटी में ही दुकान चलाने वाले दुकानदार ने दादागीरी दिखाते हुए रेहड़ी-पटरी वालो को जबरन सोसायटी के अंदर बुला लिया ताकि सोसायटी के लोगों को धमका सके। आरोप है कि दुकानदार के बुलाने पर बड़ी तादाद में रेहड़ी-पटरी वाले सोसायटी में जबरन घुस आए और और रेजिडेंट्स जिसमें सीनियर सिटीजंस भी थे, बदतमीजी शुरू कर दी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने प्राधिकरण में जाकर तहरीर दी। तहरीर देते ही प्राधिकरण ने अवैध दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स ख़ुश हो जाइए..क्योंकि मार्च से कुछ बड़ा होने जा रहा है
सोसाइटी के लोगों का साफ तौर पर मानना है कि सोसायटी के अंदर ग्रीन एरिया में बने अवैध दुकानों की वजह से उनकी फैमिली डिस्टर्ब हो रही है इसलिए इसका प्रॉपर समाधान निकलना चाहिए।