IPL के ऑल टाइम फेवरेट माही..रोहित शर्मा इन या आउट?

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL: भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अबतक खेले गए 15 सीजन को ध्यान में रखते हुए आईपीएल की टेलीविजन प्रसारक ने टीम का चयन किया है। जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को सौंपी है तो वहीं इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जगह तक नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेः WTC Point Table: इंग्लैंड से लगान वसूलकर कंगारुओं से आगे निकला भारत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दरअसल 20 फरवरी को आईपीएल (IPL) की पहली नीलामी जो 2008 में हुई थी। उसके 16 साल पूरे हो जाएंगे और इसी को यादगार बनाने के लिए आईपीएल की टेलीविजन प्रसारक ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों (Cricketers) और करीब 70 पत्रकारों की मदद से आईपीएल की सर्वकालिक महान टीम का चयन किया। इसके चयन पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी और डेल स्टेन जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल थे।

Pic Social Media

इस टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Warner) और भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली को दी गई है। तो तीसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को चुना गया है।

यही नहीं इस 15 सदस्यों की टीम में टीम इंडिया (Indian Team) के कुल 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें कप्तान धोनी के साथ विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल खिताब जीताने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल तक नहीं किया गया। सभी दिग्गजों ने रोहित शर्मा को एक शानदार कप्तान बताया पर उन्हें धोनी के सामने टीम में जगह नहीं दी।

Pic Social Media

आईपीएल की सर्वकालिक टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नारायण, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।