Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) को संभालने वाली संस्था जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Airports Infrastructure Limited) की नजर बड़े विमान के साथ सेवाएं देने वाली फुल टाइम एयरलाइन की तरफ भी है। जीएमआर (GMR) अब एयरपोर्ट ऑपरेशंस में एक बड़ा हिस्सा रखने वाली लो कास्ट एयरलाइन (LCA) जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। हालिया समय में दिल्ली एयरपोर्ट से प्रति सप्ताह 8,554 फ्लाइट्स संचालन होती है। इसमें 38.5% हिस्सेदारी एलसीए इंडिगो एयरलाइन की है।
ये भी पढ़ेंः Noida के पर्थला फ़्लाइओवर के पास दर्दनाक़ हादसा..एक्सीडेंट में Gaur सिटी की युवती की मौत
जीएमआर के कार्यकारी निदेशक सौरभ चावला ने हाल ही में कहा था कि जेवर एयरपोर्ट का फोकस मुख्य रूप से एलसीए की ओर होगा। हम चाहते हैं कि एलसीए एयरलाइन अपना परिचालन दिल्ली हवाई अड्डे से जेवर, हिंडन या अन्य क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर भी शिफ्ट करें।
आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन जहां जीएमआर ग्रुप करता है, वहीं जेवर एयरपोर्ट के डेवलपमेंट का काम यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, यह कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट की सहयोगी कंपनी है। इस एयरपोर्ट से फ्लाइट का परिचालन साल के आखिरी तक शुरू हो सकता है। हिंडन एयरपोर्ट का संचालन सरकार का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करता है। इन दिनों इस एयरपोर्ट से स्टार एयर जैसी क्षेत्रीय एयरलाइंस का संचालन किया जा रहा है।
सस्ती एयरलाइंस के लिए नोएडा बेहतर
एविएशन कंसल्टेंसी फर्म सीएपीए इंडिया के मुताबिक सस्ती एयरलाइंस के लिए नोएडा ज्यादा बेहतर विकल्प है। कारण है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान ईंधन पर 25% वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) लगता है, तो वहीं नोएडा एयरपोर्ट पर मात्र 4% ही लगता है। विमान परिचालन की 40% लागत ईंधन की होती है। वैट कम लगने की वजह से टिकट के दाम भी कम होने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ रहे ट्रैफिक को भी कम करने में कामयाबी मिलेगी।