Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि गौर सिटी अंडरपास (Gaur City Underpass) की निविदा (Tender) निरस्त हो गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को अभी अंडरपास के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिर से टेंडर निकला जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida के ‘मेट्रो मैन’ डॉ. महेश शर्मा..मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए की गई कोशिश रंग ला रही है
ग्रेनो वेस्ट निवासियों को जाम से राहत मिलने की उम्मीदों पर एक बार फिर पर पानी फिर गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के सबसे बिजी चारमूर्ति गौर सिटी चौक पर बनने वाले अंडरपास की निविदा को कैंसिल कर दिया है। टेंडर निरस्त करने के पीछे न्यूनतम बिड ना मिलने की वजह बताया गया है, हालांकि निविदा में चार फर्म ने हिस्सा लिया था।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने चारमूर्ति गौर सिटी चौक पर अंडरपास बनाने के लिए दिसंबर 2023 के महीने में निविदा निकाली थी। टेंडर खुलने की डेट दो बार बढ़ाने के बाद 18 जनवरी को निविदा खोली गई थी। निविदा में चार फर्म – जेकेएम इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कृष्णा कांस्टेलेशन प्राइवेट लिमिटेड, मै० जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और वाईएफसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बोली लगाई थी। करीब 1 महीने बाद प्राधिकरण ने अंडरपास बनाने की निविदा निरस्त कर दी। अब फिर से निविदा प्रकाशित की जाएगी।
आपको बता दें कि चारमूर्ति गौर चौक ग्रेनो वेस्ट का सबसे बिजी चौराहा है। अक्सर ही यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए कई सालों से डायवर्सन लागू किया गया है। सूरजपुर से गौर सिटी और गाजियाबाद जाने वाले वाहन नोएडा के तरफ बने यूटर्न का प्रयोग कर वापस चारमूर्ति चौराहे पर आकर गौर सिटी और गाजियाबाद की ओर निकलते हैं। वहीं गौर सिटी और गाजियाबाद से आने वाले वाहन गौर सिटी मॉल के सामने बने यूटर्न का उपयोग कर वापस चारमूर्ति चौराहे पर आकर सूरजपुर की तरफ से जाते हैं।