प्याज और लहसुन के बिना खाना खाते हैं तो इस समोसे को एक बार जरूर ट्राई करें। पूर्णिया की मधुबनी मिष्ठान भंडार में आपको बिना लहसुन और प्याज के समोसे खाने को मिल जाएगा। दुकान के मालिक बद्री प्रसाद गुप्ता का ये कहना है कि ये दुकान 150 साल से भी ज्यादा पुरानी है और आज खानदानी परंपरा और सनातन धर्म को बचाने के लिए बिना प्याज और लहसुन की सब्जी और समोसे आपको खाने को मिल जाएंगे। समोसे का स्वाद इतना लाजवाब है कि दूर दूर से लोग इसे खाने आते हैं।
150 साल पुरानी है ये दुकान
बातचीत के दौरान पूर्णिया के मधुबनी मिष्ठान भंडार के मालिक बद्री प्रसाद गुप्ता का ये कहना है कि उनके इस 150 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान पर आज भी लोग बिना प्याज और लहसुन के समोसे को खाना पसंद करते हैं, साथ ही अपने परिवारजनों और दोस्तों के लिए भी पैक करवाकर लेकर जाते हैं।
आम आदमी से लेकर के साधु – संत तक खाते हैं समोसा
पूर्णिया में ये दुकान मधुबनी मिष्ठान भंडार के नाम से मशहूर है। यहां पर समोसा खाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। दुकानदार बद्री प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि यहां आम लोगों के अलावा साधु संत भी समोसा खाने के लिए आते हैं। क्योंकि ये लोग बिना प्याज और लहसुन के ही चीजों को खाते हैं।