Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी गारंटी अधिनियम (MSP Guarantee Act) समेत अपनी कई मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली कूच (Delhi March) करने की तैयारी में है। किसानों ने 13 फरवरी को हरियाणा-पंजाब के 3 बॉर्डरों से हरियाणा (Haryana) में दाखिल होकर दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है। हरियाणा पुलिस ने 13 फरवरी को अति बहुत जरूरी होने पर ही राज्य की सड़कों पर यात्रा करने का आग्रह किया है। किसानों (Farmers) के ऐलान को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट (Internet) पर पाबंदी का आदेश है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) की ओर से 13 फरवरी को बुलाए गए दिल्ली चलो मार्च से पहले अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में पंजाब और हरियाणा सीमाओं को सील करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है। हरियाणा पुलिस ने बीते शनिवार को एक यातायात एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर हरियाणा से पंजाब तक प्रमुख मार्गों पर संभावित यातायात व्यवधान की आशंका को देखते हुए यात्रियों से 13 फरवरी को अति आवश्यक होने पर ही राज्य की सड़कों पर यात्रा करने का आग्रह किया है।
हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी का आदेश?
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के प्रस्तावित दिल्ली मार्च से पहले 7 जिलों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर पाबंदी लगाने का आदेश भी दिया है। इन सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर शांति भंग होने की आशंका थी।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद (TVSN Prasad) कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, हरियाणा की ओर से बीते दस फरवरी के अनुरोध के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ संगठनों की ओर से किसान मार्च व आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर तनाव की स्थिति पैदा होने और निजी-सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचने और कुछ जिलों में शांति भंग होने की आशंका है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने किया सीमा का निरीक्षण
इस बीच हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) ने पुलिस महानिरीक्षक सिवास कविराज और अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह के साथ किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर बीते शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अंबाला के पास शंभू सीमा का दौरा किया।
आखिर क्या है किसान मांग?
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संबंध में कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 13 फरवरी को 200 से अधिक किसान यूनियनों के समर्थन से ‘दिल्ली चलो’ मार्च की घोषणा की है।
हरियाणा पुलिस के यातायात एडवाइजरी में आम लोगों से अपील की गई है कि वे केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही पंजाब की यात्रा करें।