Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ (Chandigarh) में युवाओं को टीचर बनने का बार फिर से मौका मिलेगा। चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने 9 साल बाद ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 303 पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है। यह प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी जो 18 मार्च तक चलेगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: 58 साल बाद बदला ट्रैफिक विंग का नाम..नॉटिफ़िकेशन जारी
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। विभाग TGT के 12 विषयों पर भर्ती करेगा। जिसमें 21 से 37 वर्ष की आयु का कोई भी योग्य आवेदक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि विभाग ने इससे पहले TGT पदों की नियमित भर्ती वर्ष 2015 में की थी।
150 नंबर का देना होगा लिखित पेपर
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के बाद 150 नंबर की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की ही मेरिट के मुताबिक आवेदकों को नियुक्ति मिलेगी। विभाग भर्ती केंद्रीय सेवा नियमों के अनुसार करेगा। जिसमें नियुक्त होने वाले शिक्षकों को सातवें पे-स्केल का लाभ मिले। शिक्षा विभाग में अभी लगभग 1300 शिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से NTT के 100 JBT के 396 और PGT के 98 पदों पर पहले ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। यह भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी समाप्त हो जाएगी।
21 मार्च तक जमा करनी होगी फीस
26 फरवरी से 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। इसके बाद 21 मार्च को दोपहर 2:00 बजे तक आवेदक की एप्लिकेशन फीस जमा की जा सकेगी। यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें साक्षात्कार नहीं होगा। ऐसे में जिस युवक के जितने मार्क्स आएंगे, उसके आधार पर ही उसे नौकरी दी जाएगी।