नोएडा के 4 IT इंजीनियरों की मौत, इस बड़ी कंपनी से जुड़े थे सभी दोस्त

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा के 4 इंजीनियरों के घरों में मातम पसरा है। गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे ने इनकी जान ले ले ली। सभी 6 दोस्त छुट्टियों में उदयपुर घूमने गए थे। वापसी में बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ इनोवा पर पलट गया। जिससे 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Pic-सोशल मीडिया

हादसा सोमवार रात करीब पौने 2 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम में बिलासपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंधरावली कट के नजदीक हुआ। ट्रक में मक्का (कॉर्न) की बोरियां भरी हुई थीं। यह ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और फिर बराबर में चल रही इनोवा के ऊपर पलट गया। इस हादसे में इनोवा सवार तीन युवक और एक युवती की मौत हो गई।

सूचना पर बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा कराकर कार को बाहर निकलवाया। तब तक चार की मौत हो चुकी थी।

Pic-सोशल मीडिया

ट्रक ड्राइवर फरार
मृतकों की पहचान दीपक, आदर्श कुमार, मुस्कान और कुमारा पुजीत के रूप में हुई। सभी की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। जबकि प्रियंका और जसनौर सिंह घायल हुए हैं। सभी नोएडा के सेक्टर-135 स्थित IT कंपनी एडॉबी में बतौर इंजीनियर तैनात थे। 15 अगस्त को छुट्टी होने की वजह से चारों घूमने के लिए राजस्थान के उदयपुर गए थे और 15 अगस्त की देर रात इनोवा से लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है।

READ: IIT Alumni, Road Accident-Gurugram highway- ADOBE, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *