Bihar News: बिहार में सियासी सरगर्मियां नई सरकार बनने के बाद भी शांत होने के नाम नहीं ले रही है और अब इसी कड़ी में एक नए विवाद बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) ने अपनी कसम तोड़कर शांत कर दी है।
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में कैसे हो गया खेला..पढ़िए बिहार के पॉलिटिकल ड्रामे की इनसाइड स्टोरी
दरअसल बिहार बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष और नई सरकार में उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी ने 2022 में नीतीश के बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाने के बाद प्रण लिया था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने के बाद ही वह अपनी पगड़ी खोलेंगे। वहीं अब विपक्ष उनके संकल्प को लेकर लगातार हमलावर है और तंज कस रहा है। इसी बीच ‘पगड़ी वाली कसम’ के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, “बीजेपी मेरी दूसरी मां है। जब मेरी मां चली गई तो मैंने पगड़ी बांधी थी। आज अगर दूसरी मां के सम्मान के लिए मुझे अयोध्या जाकर सिर मुड़वाना पड़े तो मुझे मंजूर है। अयोध्या में पगड़ी खोलेंगे। भगवान श्रीराम के चरणों में सिर मुड़वाएंगे।”
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 29 जनवरी को राजद के साथ चल रही गठबंधन की सरकार को बर्खास्त करते हुए बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई जिसमे नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए तो वहीं बीजेपी के विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया इसके अलावा 5 और मंत्रियों को शपथ दिलाया गया।